भोपाल। शाहपुरा इलाके में स्थित नगर निगम (Nagar Nigam) के कचरा प्लांट में आज सुबह जमकर बवाल हुआ। यहां एक ठेकेदार के कर्मचारियों ने निगम के कचरा वाहन चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी। आरोपी गीला और सूखा कचरा अलग नहीं कर लाने से नाराज थे। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं साधारण मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात से निगम के कचरा वाहन चालक नाराज हैं। उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धारा को बढ़ाया जाए।
मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ (Madhya Pradesh Government Vehicle Driver Mechanical Employees Association) के पदाधिकारी विशाल मीणा (23) ने बताया कि वह नगर निगम का कचरा वाहन चलाते हैं। वे जोन 18 से कचरा लेकर शाहपुरा स्थित प्लांट पर पहुंचे थे। प्लांट पर पहुंचने वहां मौजूद ठेकेदार का कर्मचारी कहने लगा कि तू गीला और सूखा कचरा साथ लेकर आया है और उसमें पन्नी भी है। विशाल मीणा ने कहा कि हेल्पर सोनू से कहकर पन्नी गीला-सूखा कचरा अलग करा देता हूं। इस दौरान प्लांट पर मौजूद प्रशांत ने गालीगलौज शुरू कर दी। विशाल ने गाली देने से मना किया तो विवाद होने लगा। कुछ देर बाद विशाल वहां से निकल गया। कुछ देर बाद प्रशांत और उसके दोस्त नीरज, शुभम व हार्दिक मैनेजर को लेकर उसके पास पहुंचे। प्रशांत के हाथ में तलवार थी। विशाल वहां से गाड़ी लेकर निकलने लगा तो आरोपियों ने गाड़ी में तोडफ़ ोड़ शुरू कर दी। इसके बाद गाड़ी से विशाल के साथ मारपीट की। विशाल के हाथ में तलवार से चोट आई है। घटना की जानकारी विशाल ने नगर निगम के प्लांट इंचार्ज को दी तो उन्होंने भी सुनते ही कह दिया कि तुम मुझे सीधे फ ोन कैसे कर रहे हो। अब दौबारा कॉल मत करना। घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने साधारण मारपीट और तोडफ़ ोड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कर्मचारियों ने प्लांट का घेराव करते हुए काम बंद की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि नगर निगम कमिश्नर के पहुंचने के बाद ही वह आगे कुछ कर सकेगे। उनकी मांग है कि प्लांट को ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों को न सौंपा जाए। साथ ही आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved