• img-fluid

    रुपए लेकर सरकारी नौकरी लेने आया युवक, कलेक्टोरेट परिसर में ठग को दे बैठा

  • October 11, 2021

    • कई सरकारी दफ्तरों में घुमाकर यकीन दिलाया कि लगवा सकता है नौकरी

    इंदौर। एक युवक नादानी में ठगी (fraud)  का शिकार हो गया। नौकरी (job) दिलाने वाले ने उससे मोबाइल (Mobile) पर संपर्क किया और फिर उससे रुपए ऐंठ लिए। युवक को उसने इंदौर कलेक्टोरेट (collectorate)  में रुपए लेकर इंटरव्यू के लिए बुलाया और रुपए ठग लिए।


    शिवम पिता राजेंद्रकुमार वाजपेयी ग्राम तवानगर तहसील इटारसी (होशंगाबाद) के पास मोबाइल नंबर 98262-19046 और 99263-76804 के उपयोगकर्ता का फोन आया। उसने सरकारी नौकरी देने का आफर दिया। उक्त नंबर के उपयोगकर्ता ने शिवम को पहले भोपाल (Bhopal) बुलाया और फिर नौकरी दिलाने की प्रोसेस समझाई। शुभम उसकी बातों में आ गया। ठग ने उसे इंदौर के कलेक्टोरेट परिसर में बुलाया और रुपए लेकर कहा कि तुम्हारा अब इंटरव्यू होगा। बाद में ठग गायब हो गया। पुलिस ने मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ठग शिवम को भोपाल में मिला और खुद को रोजगार कार्यालय का अधिकारी बताते हुए भोपाल के सरकारी दफ्तरों में घुमाया भी था। उसके बाद शिवम को उस पर विश्वास हो गया था।

    Share:

    सात प्राधिकरण योजनाएं 72 करोड़ कम मेें निगम हवाले

    Mon Oct 11 , 2021
    इन्दौर।  प्राधिकरण (Authority) की सात योजनाओं (Plans) को नगर निगम (municipal Corporation)  के हवाले करने पर सहमति बन गई है। 72 करोड़ रुपए कम में यह योजनाएं निगम को हस्तांतरित की जा रही हैं। निगम ने पहले 102 करोड़ की राशि इन योजनाओं के हस्तांतरण के साथ प्राधिकरण (Authority) से मांगी थी, जो बैठक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved