नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों के संगठन (Association of Space and Satellite Companies) भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) (Indian Space Association (ISPA)) का शुभारंभ करेंगे। वह इस दौरान अंतरिक्ष उद्योग के प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मैं भारतीय अंतरिक्ष संघ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होऊंगा। मुझे इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलने पर खुशी हो रही है। अंतरिक्ष और नवोन्मेष की दुनिया में रुचि रखने वालों को कल का कार्यक्रम अवश्य देखना चाहिए।”
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के अनुसार, आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की आकांक्षा रखता है। आईएसपीए संबंधित नीतियों की हिमायत करेगा और साथ ही सरकार एवं उसकी एजेंसियों सहित भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी हितधारकों के साथ अपना जुड़ाव सुनिश्चित करेगा। प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए आईएसपीए भारत को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से उन्नत और अंतरिक्ष क्षेत्र में एक अग्रणी देश बनाने में मदद करेगा।
पीएमओ के बयान के मुताबिक आईएसपीए का प्रतिनिधित्व अंतरिक्ष और उपग्रह प्रौद्योगिकियों में उन्नत क्षमताएं रखने वाली प्रमुख स्वदेशी कंपनियों के साथ-साथ वैश्विक कंपनियां भी करती हैं। आईएसपीए के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को (टाटा ग्रुप), वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमायइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं। इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में गोदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अजिस्ता-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स और मैक्सार इंडिया शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved