जबलपुर। अधारताल पुलिस ने बीती रात सुहागी क्षेत्र से एक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से मिली एक बोरी में हिरण की खाल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए खाल के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है। अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि रात्रि पंडालों के भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीले रंग की बोरी लेकर संदिग्ध हालत में घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्काल ही सुहागी हनुमान मंदिर के पास दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड़ा।
जिसने पूछताछ में अपना नाम सुहागी पन्नी मोहल्ला निवासी 33 वर्षीय वीर विक्रम ठाकुर बताया। जिसके पास मिली बोरी को चैक करने पर उसमें हिरण की खाल पायी गई। जिसे जप्त करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
डिंडौरी से लाया था खाल
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी डिंडौरी जिले के पास ग्राम पड़रिया के समीप खेतीहर भूमि है। काफी समय पहले उसे उक्त खाल आदिवासियों ने बेची थी। जिसे वह अपने साथ लेकर घर आ गया था। बीती रात वह उक्त खाल को बेचने के लिये निकला था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved