इंदौर। शहर के पूर्वी क्षेत्र में लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए रात को सडक़ों पर पुलिस (police) की तैनाती देखी गई। इस दौरान कई वाहन (Vehicle) चालक शराब (Liquor) पीकर वाहन चलाते हुए नजर आए। एक अंकल ने तो नादानी की हद कर दी। उन्होंने नशे में धुत एक ऐसी युवती को लिफ्ट दे दी, जो उनकी कार के रूफटॉप से आधा शरीर बाहर निकालकर हंगामा कर रही थी। उन्होंने तीन दिन पहले हुई सेल्स डायरेक्टर (sales director) की हत्या से भी सबक नहीं लिया।
एसपी (पूर्वी क्षेत्र) आशुतोष बागरी ने सभी थाना प्रभारियों को चैकिंग अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने वाले और रात को अकारण घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। विजय नगर चौराहे पर थाना प्रभारी तहजीब काजी पुलिस वालों के साथ चैकिंग कर रहे थे, तब पलासिया की ओर से आ रही एक कार के रूपटॉप से बाहर निकलती हुई लडक़ी दिखी। कार को रोका तो 45 साल का अधेड़ चला रहा था। पुलिस ने दोनों के नाम और रिश्ता पूछा तो दोनों कहने लगे कि वे एक-दूसरे को नहीं जानते। युवती नशे में मदहोश थी। अधेड़ ने पुलिस को बताया कि वह उसे भंवरकुआं चौराहे पर मिली। उसने हाथ दिया तो गाड़ी रोकी और उसे गाड़ी में बैठा लिया। उसे निपानिया छोडऩे जा रहा था। हालांकि गाड़ी में वह हंगामा करने लगी, तब भी अधेड़ ने उसे गाड़ी से नहीं उतारा। इस पर पुलिस ने अधेड़ की लू उतार और कहा कि तुम्हें पता नहीं, ऐसे ही बाम्बे हास्पिटल के समीप तीन दिन पहले हत्या हुई थी। इसके बाद उन पर कार्रवाई भी की गई।
ऐसे ही किन्नर ने की थी सेल्स डायरेक्टर की हत्या
तीन दिन पहले ही महालक्ष्मी नगर के रहने वाले रियल एस्टेट कंपनी के सेल्स डायरेक्टर दिवांश मिश्रा की किन्नर से युवती बनी जोया मंसूरी और उसके दो साथियों ने हत्या कर दी थी। यह एक ऐसा मामला था कि अगर रात को दिवांश नहीं निकलता तो वारदात का शिकार नहीं होता। किन्नर ने भी साथियों के साथ दिवांश से लिफ्ट मांगी और उसे घर छोडऩे को कहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved