• img-fluid

    MP: राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी

  • October 10, 2021

    इंदौर। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) (Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)) ने राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 (State Service and State Forest Service Preliminary Examination-2020) का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षाएं दी थीं, वे आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।


    एमपीपीएससी द्वारा राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 इसी साल 25 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 3 लाख 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी। आयोग द्वारा शनिवार अपनी वेबसाइट पर उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी कर दिये हैं। प्रत्येक उम्मीदवार रोल नंबर से अपना स्कोर कार्ड निशुल्क देख सकता है, जबकि ओएमआर शीट की प्रति पाने के लिए 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

    इस तरह उम्मीदवार देख सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम
    – मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
    – वेबसाइट पर राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के स्कोर कार्ड और ओएमआर शीट डाउनलोड करने की लिंक दी गई है।
    – लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर और जन्म दिनांक और सिक्युरिटी-की से लागिन करें। परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। रिजल्ट फाइल को सेव करें या पीडीएफ डाउनलोड करें। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: मुख्य न्यायाधीश मो. रफीक का तबादला, रवि मलिमथ बने नए चीफ जस्टिस

    Sun Oct 10 , 2021
    जबलपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Chief Justice Mohammad Rafiq) का तबादला कर दिया गया है। उन्हें हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में बतैर मुख्य न्यायाधीश पदस्थ किया गया है। वहीं, हिमाचल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved