img-fluid

हॉकी चैंपियनशिपः MP Hockey Academy क्वार्टर फाइनल में

October 10, 2021

– ओडिशा नवल टाटा, राउंडग्लास पंजाब और एसजीपीसी अकादमी भी अंतिम आठ में

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में खेली जा रही प्रथम सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप-2021 (Sub Junior Boys Academy National Hockey Championship-2021) के छठे दिन शनिवार को मप्र राज्य हॉकी अकादमी (MP State Hockey Academy) ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में तमिलनाडु हॉकी अकादमी को 7-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लीग मैचों के अंतिम दिन ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर, राउंडग्लास पंजाब हॉकी अकादमी और एसजीपीसी हॉकी अकादमी ने भी मुकाबले जीतकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया।

चैंपियनशिप की आयोजन हॉकी इंडिया तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साई सेंटर ग्राम गोरा में किया जा रहा है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।


प्रतियोगिता में शनिवार को मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने अपने दूसरे लीग मुकाबले में तमिलनाडु हॉकी अकादमी को एकतरफा 7-0 से पराजित किया। मप्र ने पहले क्वार्टर में ही बढ़त बना ली। थोकचोम थोंगलेन ने 13वें मिनट में मैदानी गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में अरहम जमीर अंसारी ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मप्र अकादमी की बढ़त 2-0 कर दी। अगले ही मिनट में राजा भैया कोरी ने मैदानी गोल करते हुए टीम को 3-0 से आगे कर दिया। थोंगलेन ने 21वें मिनट में फिर एक बार मैदानी गोल करते हुए टीम को 4-0 से बढ़त दिला दी। मैच के तीसरे क्वार्टर में भी मप्र हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा। समी रिजवान ने 32वें मिनट में गोल किया। इसके बाद सौरभ दांडे ने 40वें और 42वें मिनट में मैदानी गोल करते हुए टीम को 7-0 से निर्णायक बढ़त दिला दी। चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई।

अन्य मैचों में साई अकादमी ने मार्कंडेय हॉकी अकादमी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साई अकादमी की ओर से दोनों गोल अलमाज खान ने दूसरे और चौथे क्वार्टर में किए। एसजीपीसी हॉकी अकादमी ने मालवा हॉकी अकादमी हनुमानगढ़ को एकतरफा 7-0 से पराजित किया। वैदीपट्टी राजा हॉकी अकादमी ने जय भारत हॉकी अकादमी को 2-1 केे करीबी अंतर से पराजित कर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

रविवार को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच
प्रतियोगिता में रविवार, 10 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मैच मुलाबले खेले जाएंगे। पहला मैच राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी विरूद्ध साई अकादमी प्रातः 7.00 बजे, दूसरा मैचः राजा करण हॉकी अकादमी विरूद्ध एसजीपीसी हॉकी अकादमी प्रातः 9.00 बजे, तीसरा मैच ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर विरूद्ध वैदीपट्टी राजा हॉकी अकादमी प्रातः 11.00 बजे और चौथा मैच ओलंपियन विवेक सिंह हॉकी अकादमी विरूद्ध मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

शिक्षित युवाओं को रोजगार देकर मध्यप्रदेश को बनाएंगे उदाहरण : शिवराज

Sun Oct 10 , 2021
– मुख्यमंत्री ने कहा- सिर्फ सरकारी नौकरी न हो विकल्प, हर वर्ष मिल जाए एक लाख को रोजगार भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण का अच्छा कार्य हुआ है, उसी तरह शिक्षित युवाओं को विभिन्न रोजगार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved