– आयकर विभाग ने छापेमारी में 550 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाया
नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने हैदराबाद (Hyderabad) स्थित हेटरो फार्मास्यूटिकल समूह (Hetero Pharmaceutical Group) पर हाल ही में छापेमारी के बाद 550 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाबी’ आय का पता लगाया है। आयकर अधिकारियों ने इस छापे में 142 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी भी जब्त की है। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों से इस संबंध में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जारी एक बयान में बताया कि आयकर विभाग ने हैदराबाद स्थित हेटरो फार्मास्यूटिकल समूह पर 6 अक्टूबर को छापेमारी के बाद 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता लगाया है। इस छापेमारी के दौरान कई बैंक लॉकरों का पता चला, जिनमें से 16 लॉकर चालू स्थिति में थे। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी में अब तक 142.87 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकद राशि जब्त की है।
सीबीडीटी के मुताबिक आयकर विभाग ने 6 अक्टूबर को छह राज्यों में लगभग 50 स्थानों पर छापे मारे थे। बोर्ड ने कहा कि यह समूह फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) आदि के निर्माण के कारोबार से जुड़ा है। इसके अधिकांश उत्पादों को अमेरिका, दुबई और कुछ अफ्रीकी तथा यूरोपीय देशों को निर्यात किया जाता है। गौरतलब है कि हेटरो समूह के भारत, चीन, रूस, मिस्र, मैक्सिको और ईरान में 25 में ज्यादा उत्पादन केंद्र हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved