img-fluid

हेटरो फार्मा समूह पर Income Tax Raid, 142.87 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

October 10, 2021

– आयकर विभाग ने छापेमारी में 550 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाया

नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने हैदराबाद (Hyderabad) स्थित हेटरो फार्मास्यूटिकल समूह (Hetero Pharmaceutical Group) पर हाल ही में छापेमारी के बाद 550 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाबी’ आय का पता लगाया है। आयकर अधिकारियों ने इस छापे में 142 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी भी जब्त की है। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों से इस संबंध में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जारी एक बयान में बताया कि आयकर विभाग ने हैदराबाद स्थित हेटरो फार्मास्यूटिकल समूह पर 6 अक्टूबर को छापेमारी के बाद 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता लगाया है। इस छापेमारी के दौरान कई बैंक लॉकरों का पता चला, जिनमें से 16 लॉकर चालू स्थिति में थे। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी में अब तक 142.87 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकद राशि जब्त की है।

सीबीडीटी के मुताबिक आयकर विभाग ने 6 अक्टूबर को छह राज्यों में लगभग 50 स्थानों पर छापे मारे थे। बोर्ड ने कहा कि यह समूह फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) आदि के निर्माण के कारोबार से जुड़ा है। इसके अधिकांश उत्पादों को अमेरिका, दुबई और कुछ अफ्रीकी तथा यूरोपीय देशों को निर्यात किया जाता है। गौरतलब है कि हेटरो समूह के भारत, चीन, रूस, मिस्र, मैक्सिको और ईरान में 25 में ज्यादा उत्पादन केंद्र हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिपः MP अकादमी के अमित ने जीता कांस्य पदक

Sun Oct 10 , 2021
अकादमी के पांच खिलाड़ी आज देंगे एशियन चैंपियनशिप के लिए ट्रायल भोपाल। मध्यप्रदेश तीरंदाजी अकादमी (Madhya Pradesh Archery Academy) के खिलाड़ी अमित यादव (Amit Yadav) ने शनिवार को 40वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (40th Senior National Archery Competition) में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक दिलाया। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप मध्यप्रदेश ने में कुल 2 स्वर्ण, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved