नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक किसी ना किसी सेलिब्रिटी को ड्रग्स के मामले में उलझते हुए देखा जा रहा है। आज हम बात करने वाले हैं चीन के मशहूर अभिनेता जिनकी पहुच हॉलिवुड से लेकर बॉलीवुड तक है। जैकी चैन (Jackie Chan) ने दुनियाभर में बतौर एक्शन हीरो अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि एक समय ऐसा भी आया था, जब इस सितारे को दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था। यह बात है 2014 की है जब जैकी चैन के बेटे जैसी चैन (Jaycee Chan) को चीन की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पेशे से एक्टर और म्यूजिशियन जैसी चैन पर ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगा था।
गिरफ़्तारी के वक़्त जैसी चैन के पास लगभग 100 ग्राम गांजा (Weed) मिला था। उनके मेडिकल टेस्ट में यह भी पाया गया था कि उन्होंने नशीले पदार्थों का सेवन किया है। उस समय 32 साल के जैसी चैन के साथ एक 23 साल के ताइवानी एक्टर काई को (Kai Ko) और मिस्टर सॉन्ग (Mr. Song) नाम के शख्स को ड्रग्स की तस्करी करने के लिए पकड़ा गया था।
2015 में बीजिंग (Bijing) के डोंगचेंग जिला अदालत (Dongcheng District Court) में जैसी चैन (Jackie Chan) ने माना था कि वह ड्रग की तस्करी कर रहे थे। जांच मे पाया गया था कि कई सेलेब्रिटी जैसी चैन के अपार्टमेंट में ड्रग्स लेने के लिए आते थे।
ड्रग्स लेने और ड्रग्स की तस्करी करने के मामले में जैसी चैन (Jackie Chan) को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी, साथ ही उनपर 2000 युआन (लगभग 23,375 रुपये) का जुर्माना लगाया गया था। इस पूरे मामले से जैकी चैन को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। इस मामले पर प्रक्रिया देते हुए जैकी चैन ने एक बयान में कहा था कि वह अपने बेटे की हरकतों से शर्मिंदा और दुखी हैं।
जानकरी के मुताबिक, जैकी चैन को 2009 में चीन की पुलिस ने एक आधिकारिक नारकोटिक्स कंट्रोल एम्बेसडर (Narcotics Control Ambassador) घोषित किया था। वह चीन में ड्रग्स के खिलाफ चल रही मूवमेंट का चेहरा थे। ऐसे में जब उनके बेटे का ड्रग्स के मामले से जुड़ा होना सामने आया तो जाहिर तौर पर वह निराश और शर्मिंदा थे।
जैकी चैन ने पूरी दुनिया से इस मामले को लेकर माफी मांगी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है. मैं अपने बेटे की हरकतों पर बेहद गुस्सा हूं और शर्मिंदा हूं। मुझे उम्मीद है कि जैसी (Jaycee) की कहानी यंग लोगों के काम आएगी और वह ड्रग्स से दूर रहेंगे। मैं अपने बेटे को सही परवरिश देने में नाकाम रहा और इसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। जैसी (jaycee) और मैं समाज के सामने सिर झुकाकर क्षमा मांगते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जैकी चैन ने 2011 में एक इंटरव्यू में अपने बेटे को अपनी जायदाद ना देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि , ‘अगर वह इसके लायक है, तो खुद अपना पैसा कमा लेगा।’ जैकी चैन ने यह भी कहा था कि वे अपनी शोहरत इकलौते बेटे को देने के बजाए चैरिटी में डोनेट करेंगे।
बता दे कि जैकी चैन की कमाई की बात करें तो उनकी नेट वर्थ 350 मिलियन डॉलर है। फोर्ब्स के मुताबिक, जैकी ने जून 2019 से जून 2020 तक लगभग 40 मिलियन डॉलर की कमाई की है। ऐसे में उनकी कमाई 400 मिलियन डॉलर के आसपास है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved