img-fluid

‘समलैंगिकता’ को बीमारी बताने पर स्पेन में हुआ बवाल

October 09, 2021

मैड्रिड। दुनिया विकास की दौड़ में काफी आगे बढ़ चुकी है. इसके बावजूद कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जिनसे पता चलता है कि दुनिया अब भी पिछड़ी हुई है. दरअसल साल 2021 में भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि होमोसेक्सुअल (homosexuality) होना एक बीमारी है.
मर्सिया शहर (Murcia city) के रीना सोफिया अस्पताल (Reina Sofia Hospital) में एक महिला चेकअप के लिए गई. जब उसे रिपोर्ट सौंपी गई, तो उसमें बीमारी वाले स्थान पर ‘समलैंगिक’ लिखा था. इस बात ने लड़की और उसकी मां को चौंका दिया कि समलैंगिकता बीमारी कैसे हो सकती है. डॉक्टर से चेकअप के बाद 19 वर्षीय लड़की ने कहा ‘पहले, मुझे लगा कि यह मजाक है, लेकिन ऐसा नहीं था.’



इसके बाद मां-बेटी की जोड़ी ने स्थानीय एलजीबीटी कलेक्टिव गैलेक्टीको (LGBTQ) की मदद से मर्सिया(Murcia) की रीजनल सरकार, क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा के दफ्तर में ऑफिशियली एक शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर अभी भी समलैंगिकता को एक बीमारी के रूप में देखते हैं, जो अब न केवल अवैध है बल्कि मानवाधिकारों की भी अवहेलना करता है.
गैलेक्टीको ने एक बयान में कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 1990 में समलैंगिकता को मानसिक बीमारियों की सूची से हटा दिया था, और 31 साल बाद भी, मर्सिया की स्वास्थ्य सेवा में अभी भी कुछ पेशेवर हैं जो सेक्सुअल ओरिएंटेशन को एक बीमारी के रूप में देखते हैं. इस तरह की मानसिकता के कारण एलजीटीबीक्यू (LGBTQ) समुदाय को प्रतिदिन भेदभाव, हिंसा और अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ता है. समूह ने कहा कि वह डॉक्टर और अस्पताल से स्पष्टीकरण और माफी मांग रहा है.
इस समूह ने मंत्रालय को पत्र भेजकर माफी की मांग की है और यह भी कहा है कि सभी कर्मचारियों को समलैंगिकता, उभयलिंगी, ट्रांससेक्सुअलिटी और इंटरसेक्सुअलिटी पर उचित जानकारी और संवेदनशीलता के साथ प्रशिक्षित किया जाए.

Share:

ब्रिटेन में अंडरवियर और पजामे की भारी किल्लत, ब्लैक में खरीदने को मजबूर लोग

Sat Oct 9 , 2021
लंदन। क्रिसमस (Christmas) से पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) में चड्ढियों (Underwears) की भारी कमी हो गई है. आलम ये है कि स्टॉक की कमी( Heavy shortage) के कारण दुकानदार बचे हुए माल को तीन से चार गुने ज्यादा दाम में बेच रहे हैं. यानी 100 रुपये में मिलने वाले अंडरवियर (underwear) के दाम अब करीब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved