img-fluid

Atal Pragati Path Expressway के लिये भूमि चयन करने टीमें निकली

October 08, 2021
मुरैना। विगत दिवस चंबल संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना (Commissioner Ashish Saxena) ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की मंशा के अनुरूप अटल प्रगति पथ एक्सप्रेस-वे (Atal Pragati Path Expressway) के लिये भूमि का अधिग्रहण शीघ्र किया जाये। इसके लिये उन्होंने 8 अक्टूबर से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये थे। निर्देशों के तहत कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने मुरैना जिले के 67 गांव की जमीन का अधिपत्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग को उपलब्ध कराने के लिये राजस्व विभाग की 20 टीम और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के 3-3 कर्मचारियों की 20 टीम इस तरह कुल 40 टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

राजस्व विभाग के पटवारी, आरआई सहित अन्य अधिकारी मुरैना जिले से चाही गई 1808 हेक्टेयर भूमि जिसमें 986 हेक्टेयर राजस्व भूमि, 101 वन भूमि और 721 हेक्टेयर निजी भूमि है, का अधिपत्य 30 अक्टूबर तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग को उपलब्ध करा देगा। कलेक्टर ने टीम के लोगों से चर्चा करते हुये कहा कि उनको क्या-क्या कार्य करने होंगे, इस संबंध में पूरी तरह से समझाईश दी। कलेक्टर ने कहा कि पांचो विभाग की टीमें एक-दूसरे से संपर्क कर चुनाव की तर्ज पर पार्टी एक-दूसरे को समझ लें, फिर प्राथमिकता से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि अटल प्रगति पथ एक्सप्रेस-वे के लिये भूमि अधिग्रहण का कार्य 30 अक्टूबर 2021 तक किया जाना सुनिश्चित करें। मौके पर अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर संजीव कुमार जैन, एसडीएम सबगलढ़ एलके पाण्ेडय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ने टीम को रवाना करने से पूर्व परिचयात्मक चर्चा की एवं उनके कार्यो एवं महत्व के बारे में समझाईश दी।

Share:

निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा गिरने से छात्र की मौत

Fri Oct 8 , 2021
जबलपुर। बेलखेड़ा थानांतर्गत गावं के सरकारी स्कूल  (Village government schools under Belkheda police station) में 7 वीं में पढऩे वाला 13 वर्षीय बालक शुक्रवार को निर्माणाधीन भवन का छज्जा (visor) गिरने से सिर में गंभीर चोटें आने से घायल हो गया जिसे बेलखेड़ा से मेडिकल कालेज जबलपुर (Belkheda to Medical College Jabalpur) रेफर किया गया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved