img-fluid

5 लाख 37 हजार रुपए के लिए चल रहा था डेढ़ माह से विवाद

October 08, 2021

  • सी 21 मॉल के पास गोली चलाने का मामला..

उज्जैन। परसों शाम शहर में एकाएक सनसनी फैल गई थी और नानाखेड़ा स्थित सी-21 मॉल के समीप दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। पूरा मामला 5 लाख 37 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर है और डेढ़ माह से इसी को लेकर आरोपी का घायल युवक से मनमुटाव चल रहा था और इसके बाद उसने मारने के लिए हमला कर दिया था। एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि चिंतामण जवासिया निवासी किशोर पटेल बुधवार की शाम 4 बजे के करीब नानाखेड़ा क्षेत्र में सी-21 मॉल के पास खड़ा हुआ था। इस दौरान वहाँ पर करण अपने एक साथी शैलेन्द्र निवासी करोहन के साथ पहुँचा और उसने किशोर पर पिस्तौल निकालकर फायर कर दिया। गोली लगने से किशोर घायल हो गया था। इस दौरान करण और शैलेन्द्र वहाँ से भाग निकले।



पुलिस ने बताया किशोर पटेल और करण चिंतामण जवासिया में रहते हैं तथा अच्छे दोस्त थे और वे साथ मिलकर प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं। पिछले दिनों 5 लाख 37 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर उनके बीच मनमुटाव हो गया था और जानकारी लगी है कि किशोर ने उक्त राशि अपने पास रख ली थी और करण द्वारा उक्त रुपए कई बार मांगने के बाद भी वह उसे दे नहीं रहा था। इसी के चलते दोनों के बीच पिछले डेढ़ माह से मनमुटाव चल रहा था। परसों शाम को भी जब वे नानाखेड़ा क्षेत्र में मिले तो विवाद शुरू हो गया। विवाद के बीच ही करण और उसके साथी ने किशोर पर पिस्तौल से फायर करना शुरू कर दिए और एक गोली किशोर को लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान हमलावर करण और उसका साथी वहाँ से भाग निकले थे। घटना के बाद पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन दोनों फरार चल रहे थे। कल रात करण और शैलेन्द्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा उनके पास से पिस्तौल भी जब्त हो गई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

राजकोट एक्सप्रेस से कटकर युवक की मौत, रात में हुआ हादसा
उज्जैन। बीती रात शिप्रा ब्रिज के समीप एक युवक की सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की उम्र 28 साल के लगभग दिखाई दे रही है तथा उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

आगर रोड पर कब तक होती रहेंगी मौतें, जैथल तक भयंकर गड्ढे

Fri Oct 8 , 2021
8 किलोमीटर के दायरे में 50 बड़े गड्ढे-एक दिन पहले फिर गई युवक की जान उज्जैन। आगर रोड की सड़क खिलचीपुर से लेकर जैथल तथा यहां से घोंसला तक के 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस दायरे में अनगिनत छोटे गड्ढे तो है ही इनके अलावा 50 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved