काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanisatn) पर कब्जे के बाद आम लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है. सबसे बुरा हाल उन सरकारी अफसरों और कर्मचारियों का है, जो देश की अशरफ गनी हुकूमत के वफादार थे. अफगानिस्तान के स्वतंत्र पत्रकार हिजबुल्लाह खान (Hizbullah Khan) ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें तालिबानी लड़ाके घर-घर जाकर सरकारी अधिकारियों और अफगान सैनिकों को पकड़ रहे हैं.
क्या है वीडियो में?
पत्रकार हिजबुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, “पिछली सरकार के अधिकारियों और अफगान सैनिकों को पकड़ने के लिए तालिबान का डोर-टू-डोर ऑपरेशन पूरे अफगानिस्तान में चल रहा है.” इस वीडियो में खुली गाड़ी में कुछ हथियारबंद तालिबानी लड़ाके दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दो लोग हाथ बांधकर गिरफ्तार दिखाई देते हैं. गाड़ी के पीछे एक सफेद रंग की गाड़ी है जो खुली गाड़ी पीछे-पीछे चल रही है.
Taliban’s door to door operations are still underway across Afghanistan, capturing previous Govt officials & Army personnel. pic.twitter.com/Uhrfpi7KZn
— Hizbullah Khan (@HizbkKhan) October 7, 2021
कौन है हिजबुल्लाह खान
अफगानिस्तान के स्वतंत्र पत्रकार हिजबुल्लाह खान (Hizbullah Khan) लगातार अपने ट्वीट के जरिए देश के ताजा हालातों के बारे में दुनिया को रूबरू करवा रहे हैं. उनके ग्लोबल अखबारों जैसे येरुशलम पोस्ट, द इंडिपेंडेंट, द ग्लोब पोस्ट, द डिप्लोमेट में आर्टिकल प्रकाशित होते रहते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved