इंदौर। जिस तरह कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या बढऩे के चलते शहर के सारे अस्पताल भर गए थे, लगभग वैसी ही स्थिति अभी डेंगू मरीजों (Dengue Patients) के चलते हो रही है। सरकारी आंकड़ा (Government Data) डेंगू मरीजों (Dengue Patients) का 550 का भले ही हो, मगर निजी क्लीनिकों-अस्पतालों (Private Clinics and Hospitals) के माध्यम से इससे कई ज्यादा मरीज उपचाररत हैं। इंदौर (Indore) के अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में मरीज इंदौर आ रहे हैं, जिसके चलते बॉम्बे अस्पताल (Bombay Hospitasl), चोईथराम (Chohithram) सहित बड़े अस्पतालों में बेड ही उपलब्ध नहीं है और प्लेटलेट्स (Platelets) की मांग भी लगातार बढ़ रही है। कल भी 16 नए डेंगू मरीज (Dengue Patients) मिले, जिसमें एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल रहा।
कोरोना (Corona) के मामले में तो अभी बड़ी राहत है और कल रात भी जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में शून्य मरीज बताए गए। 7416 सैम्पलों की जांच में कोई भी पॉजिटिव (Positive) नहीं निकला, वहीं उपचाररत कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या 41 बताई गई है। दूसरी तरफ पिछले कई दिनों से वायरल मलेरिया (Viral Patients) और उससे ज्यादा डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। घर-घर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जिसके चलते अस्पतालों में भी बेड खाली नहीं हैं। इंदौर (Indore) के मरीज तो हैं ही, वहीं आसपास के सभी जिलों इंदौर, रतलाम, मंदसौर, धार, देवास व अन्य क्षेत्रों से भी उपचार के लिए मरीज इंदौर ही आते हैं। यही कारण है कि अधिकांश प्रमुख और बड़े अस्पतालों में अब बेड ही खाली नहीं है। डेंगू मरीजों में चूंकि प्लेटलेट्स तेजी से घट जाते हैं जो कि अत्यंत घातक भी है। लिहाजा प्लेटलेट्स यूनिट की मांग भी लगातार बढ़ रही है। दामोदर युवा संगठन के नाम से ब्लड कॉल सेंटर चलाने वाले अशोक नाइक का कहना है कि कोरोना संक्रमण के वक्त जिस तरह से प्लाज्मा की मांग काफी थी, उसी तरह डेंगू के चलते प्लेटलेट्स यूनिट की मांग भी बढ़ गई है। रोजाना दानदाताओं की सहायता से मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) के ब्लड बैंक में भी प्लेटलेट्स की मांग दो गुना से अधिक बढ़ गई है। ब्लक बैंक के प्रभारी डॉ. अशोक यादव (Dr.Ashok Yadav) के मुताबिक चूंकि इंदौर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी लगातार डेंगू के मरीज आ रहे हैं, लिहाजा उन्हें प्लेटलेट्स यूनिट अभी तक 500 यूनिट से ज्यादा उपलब्ध करवा दिए हैं। डेंगू के अलावा केंसर सहित अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों को भी ब्लड देना पड़ता है। इधर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल के मुताबिक कल मिले 16 मरीजों के साथ अब तक 550 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved