नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से खेल चुके कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने अचानक से फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मिथुन ने साल 2010 में भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि, उनका भारतीय क्रिकेट टीम में करियर बहुत कम समय के लिए रहा लेकिन वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी लंबे समय तक खेले.
भारतीय नेशनल टीम से खेले सिर्फ 9 मुकाबले
अभिमन्यु मिथुन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए. 5 वनडे में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए. मिथुन ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट A में काफी मुकाबले खेले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 103 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 338 विकेट अपने नाम किए. जबकि लिस्ट A और T20 मैचों में 205 विकेट उनके नाम हैं.
मेरे लिए देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ी उपलब्धि
संन्यास लेने पर मिथुन ने कहा कि मैं अपने देश के लिए खेला यही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. इससे जो मुझे खुशी मिली है मैं उसे हमेशा याद रखूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास का निर्णय अपने भविष्य और परिवार को देखकर लिया है. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि कर्नाटक में युवा तेज गेंदबाज भरपूर मात्रा में हैं, अगर मैं सही समय पर संन्यास नहीं लूंगा तो वो मौका गंवा देंगे.
डिस्कस थ्रोअर से बने क्रिकेटर
आपको बता दें कि अभिमन्यु मिथुन पहले डिस्कस थ्रोअर थे लेकिन उसके बाद उन्होंने क्रिकेट में अपना कदम रखा. क्रिकेट में उन्होंने सबसे पहला कदम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रखा था. इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी पर्दार्पण किया लेकिन वह ज्यादा लम्बे समय तक नहीं खेले. आईपीएल में भी मिथुन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुल 16 मुकाबले खेले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved