नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने गुरुवार को बिहार के पटना से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी Indian Institute of Technology (IIT) खड़गपुर के एक छात्र को दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं और टीचरों(more than 50 girl students and teachers) का ऑनलाइन परेशान(online harassing) करने के आरोप में गिरफ्तार (IIT student arrested) किया है. पुलिस(Police) ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी नाबालिग लड़कियों से संपर्क करने और उन्हें परेशान करने के लिए वर्चुअल नंबरों के साथ फर्जी कॉल(fake call) करने के लिए हाई-टेक ऐप का इस्तेमाल कर रहा था.
इस सिलसिले में इस साल 6 अगस्त को दिल्ली के पीएस सिविल लाइंस थाने में एक शिकायत करवाई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक ऑनलाइन स्टॉकर स्कूल की नाबालिग लड़कियों को स्टॉक कर रहा है और वॉट्सऐप मैसेजेस भेज परेशान कर रहा है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने अपनी महिला परिचितों से संपर्क करने के लिए नाबालिग लड़कियों के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए. इसके अलावा, उसने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें भी शेयर कीं. आरोपी ने पिछले तीन वर्षों से 33 वर्चुअल नंबरों का उपयोग करके 50 से अधिक लड़कियों को परेशान किया है. आरोपी की पहचान महावीर के नाम से हुई है, जोकि बिहार के पटना का रहने वाला है. वह आईआईटी, खड़गपुर में बीटेक का स्टूडेंट है. पुलिस ने बताया कि साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस थाने की टीम ने महावीर को उसके पटना स्थिति घर से पकड़ा. महावीर सबसे पहले स्कूल की एक स्टूडेंट के साथ संपर्क में आया था और फिर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए से अन्य से संपर्क करना शुरू कर दिया. आरोपी को ऐप्स के इस्तेमाल की काफी बेहतर जानकारी है. आरोपी ने फर्जी कॉलर आईडी और वर्चुअल नंबर के जरिए वॉट्सऐप पर स्कूल की लड़कियों और शिक्षकों से संपर्क करने के लिए ऐप का इस्तेमाल किया. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए और पीड़ितों से संपर्क करने के लिए वॉयस चेंजिंग ऐप का भी इस्तेमाल किया. उसने पीड़ितों की मॉर्फ्ड आपत्तिजनक फोटो बनाने के लिए ऐप का इस्तेमाल किया और उन्हें पीड़ितों के नाम से बनाए गए फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया. आरोपी महावीर के मोबाइल फोन में कई अश्लील वीडियोज और तस्वीरें भी मिली हैं.