भोपाल। मुंबई (Mumbai) के हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामले(High Profile Drugs Case) का तार अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Connection) से जुड़ रहा है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) के साथ सागर जिले की रहने वाली मुनमुन धमीचा(Munmun Dhamicha) के पकड़ जाने के बाद अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। भोपाल के रहने वाले नीरज यादव(Neeraj Yadav from Bhopal) का दावा है कि उसने ही क्रूज पर रेव पार्टी का इनपुट दिया(Gave rave party input on cruise) था।
क्रूज पर छापेमारी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB) की टीम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।लेकिन इस पूरे मामले में तीन शख्स ऐसे हैं, जो एनसीबी के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इनमें से एक शख्स वो है जिसने इस मामले की सूचना दी थी। जिसके बाद एनसीबी ने इस छापेमारी को अंजाम दिया और दो लोग वो हैं जिनकी वजह से एनसीबी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
भोपाल निवासी नीरज यादव ने सूचना देने का किया दावा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल निवासी नीरज यादव ने दावा किया है कि एक अक्तूबर की शाम पांच बजे के करीब मनीष भानुशाली और निजी जासूस किरण गोसावी को फोन करके जानकारी दी थी कि मुंबई में एक क्रूज पर रेव पार्टी होने वाली है।
भानुशाली और गोसावी वही दो शख्स हैं, जो क्रूज पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का हाथ पकड़ कर जाते हुए दिखे थे। इन दोनों के छापेमारी में शामिल होने पर एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। किरकिरी होने के बाद एनसीबी ने उन दोनों को लेकर सफाई दी थी कि ये दोनों मामले के स्वतंत्र गवाह हैं।
फोन कॉल का सबूत
नीरज ने मनीष भानुशाली को 27 लोगों के नाम भी भेजे थे, जो पार्टी में ड्रग्स लेकर पहुंचने वाले थे। नीरज के पास भानुशाली को किए गए फोन कॉल का सबूत भी है। भानुशाली ने नीरज को व्हॉट्सएप पर मैसेज भेजकर ये भी बताया था कि वो मुंबई के लिए निकल रहे हैं।
नीरज का दावा है कि क्रूज पर काम करने वाले उसके एक परिचित से उसे यह जानकारी हासिल हुई थी। इसके साथ ही उसने निजी जासूस किरण गोसावी को भी रेव पार्टी में ड्रग्स होने की जानकारी दी थी। नीरज के हिसाब से भानुशाली और गोसावी उस समय अहमदाबाद में थे और मुंबई निकलने से पहले उन्होंने उसे बताया था कि उनकी एनसीबी के लोगों से बात हो गई है। भानुशाली खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताता है।
नीरज ने रिकॉर्ड कर ली थी कॉल
दो अक्तूबर की सुबह सात बजकर 14 मिनट पर नीरज यादव ने भानुशाली को फिर से फोन लगाया। जिससे उन्हें पता चला कि भानुशाली और गोसावी दोनों मुंबई पहुंच चुके हैं। भानुशाली ने बाद में उसे बताया कि वह गोसावी के साथ है और उनके साथ एनसीबी के 25 लोग हैं। नीरज को उनकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा था इसलिए नीरज ने एक बार फिर से भानुशाली को कॉल लगाया। प्रमाण देने के लिए भानुशाली ने नीरज को व्हट्सएप वीडियो कॉल की, जिसे नीरज यादव ने रिकॉर्ड कर लिया।
इसके बाद पांच बजकर 14 मिनट पर भानुशाली ने नीरज को फोन करके बताया कि 27 में से 9 रन ले लिए गए हैं। मतलब 27 में से 9 लोगों को पकड़ा जा चुका है। नीरज ने इस कॉल को भी रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद सात बजकर 41 मिनट पर भानुशाली ने नीरज यादव को एक और कॉल की। जिसमें उसने बताया कि शाहरुख खान के लड़के को भी पकड़ा गया है। इस कॉल को भी नीरज ने रिकॉर्ड कर लिया।
हालांकि इस कहानी में अभी बहुत ट्विस्ट हैं। सबसे अहम बात ये है कि नीरज यादव के मुताबिक उसके पास शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कोई सूचना नहीं थी।एनसीबी ने शाहरुख के बेटे से कुछ रिकवर भी नहीं किया। तो कहीं शाहरुख खान के बेटे को इस मामले में फंसाया तो नहीं जा रहा है? इस रेड के पीछे कोई और कहानी तो नहीं है? इन जैसे कई सवालों के जवाब अभी मिलना बाकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved