img-fluid

बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan बोले- मैं सिर्फ नाम का नवाब

October 08, 2021

मुंबई। कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में सितारे दिल खोलकर अपनी बात रखते हैं. कुछ दिन पहले ‘भूत पुलिस’ का प्रमोशन करने के लिए सैफ अली खान(Saif Ali Khan ), जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम (yami gautam) पहुंचे थे और इस दौरान सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) ने अपने बारे में कुछ ऐसी बातें बताई कि हर कोई हैरान रह गया.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के उस ‘अनसेंसर्ड’ वर्जन को शेयर किया है जिसमें फिल्‍म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) की स्‍टारकास्‍ट नजर आई थी. सैफ अली खान, जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम(yami gautam) ने शो पर बेहतरीन वक्‍त गुजारा था और कुछ रियल लाइफ एक्‍सपीरियंस की इंट्रेस्टिंग कहानियां बताई थीं.
शो पर कपिल ने जैकलिन से मुंबई स्‍थित प्रियंका चोपड़ा के बंगले को रेंट पर देने के बारे में पूछा. इस पर एक्‍ट्रेस ने कहा, ‘हां, यह खूबसूरत घर है.’ इसके बाद कपिल ने सैफ से उनकी प्रॉपर्टी को रेंट पर देने को लेकर सवाल किया. इस पर एक्‍टर ने कहा, ‘हां और रजिस्‍ट्री होते ही खबर इंटरनेट पर वायरल हो गई और तब तक मैं घर भी नहीं पहुंचा था.’



सैफ ने मस्‍ती भरे मोड में ही बताया कि कैसे वह परेशान किराएदारों के कॉल्‍स अटेंड करते हैं जो उनसे कभी एसी के टूटने की या घर में लीकेज की शिकायत करते हैं. उन्‍होंने बताया, ‘मुझे फोन आते हैं कि एसी का ये, यहां लीक हो रहा है तो ये कॉल्‍स अटेंड करने के बाद मुझे लगा कि किसी मैनेजर को हायर करना पड़ेगा.’ सैफ ने आगे बताया कि पहले वह ही ये सब करते थे.’
यही नहीं, कपिल ने सैफ से वेब सीरीज ‘तांडव’ में एक्‍टर और पटौदी पैलेस को शूटिंग के लिए रेंट पर देने से हुई कमाई को लेकर भी सवाल किया. सैफ ने हंसते हुए दोनों से पैसे मिलने की बात को स्‍वीकार किया लेकिन साथ ही कहा कि पैतृक घर से होने वाली इनकम उनकी मां शर्मिला टैगोर के पास जाती है. ऐक्‍टर ने कहा, ‘वो मेरी मां ले लेती हैं. मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं.’

Share:

Mithun Chakraborty की बहू भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच की शिकार

Fri Oct 8 , 2021
मुंबई। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में निगेटिव किरदार निभाने वाली काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) असल जिंदगी में कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हो चुकी हैं और इस बात खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया. कास्टिंग काउच (Casting Couch) बॉलीवुड का एक घिनौना सच है. अक्सर लड़कियां अपना करियर बनाने के चक्कर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved