• img-fluid

    Taiwan को लेकर अमेरिका ने चीन को दी Warning

  • October 07, 2021

    वॉशिंगटन । चीन (China) ने ताइवान (Taiwan) के रक्षा क्षेत्र के ऊपर से लगभग 100 सैन्य विमान उड़ाए, जिस पर ताइवान ने भी चीन को चेतावनी  (Warning) देने के लिए अपने विमान भेजे थे। अब इस मामले पर अमेरिका (America) भी भड़क गया है और उसने चीन को चेतावनी दी है।

    व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा कि हम ताइवान के पास पीपल रिपब्लिक ऑफ चाइना की भड़काने वाली सैन्य गतिविधियों से चिंतित हैं। चीन की ये हरकत क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर कर रही है। अमेरिका ने चीन से कहा है कि वह ताइवान पर सैन्य, राजनयिक और आर्थिक दबाव बनाना बंद कर दे।



    इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि चीन के एक्शन इस क्षेत्र में स्थिरता को कमजोर कर रहे हैं और हमारी ताइवान को लेकर प्रतिबद्धता मजबूत है।

    उल्लेखनीय है कि चीन ने शुक्रवार को 38 और शनिवार को 39 लड़ाकू विमानों को ताइवान की ओर भेजा था, जो पिछले साल सितंबर से चीन के लड़ाकू विमानों के उड़ान की जानकारी साझा करने की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन था। इसके अलावा रविवार रात भी चीन ने अपने 16 लड़ाकू विमानों को ताइवान के दक्षिणी जल क्षेत्र के ऊपर उड़ाया था।(हि.स.)

    Share:

    फाइजर वैक्सीन की दोनो डोज लेने के इतने दिनों बाद कम होने लगती है एंटीबॉडी, स्‍टडी में खुलासा

    Thu Oct 7 , 2021
    इम्यूनिटी बूस्टर (immunity booster) का समर्थन करने वाले एक शोध के अनुसार, वैक्सीन पार्टनर Pfizer Inc और BioNTech SE की कोविड -19 वैक्सीन दोनों डोज के कुछ महीनों के भीतर ही इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, पुरुषों को महिलाओं की तुलना में कम सुरक्षा मिलती है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित 5,000 इजरायली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved