img-fluid

Kawasaki ने अपनी दमदार बाइक से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

October 07, 2021

नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में दोपाहिया वाहन के बाजार में एक से बढ़कर एक मौजूद है, साथ ही वाहन निर्माता कंपनियां नए फीचर्स के साथ टू व्‍हीलर पेश कर रही है । अब जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए नई अपडेटेड वर्सेस 1000 एडवेंचर (Versys ADV) मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है। यह बाइक तीन वैरिएंट स्टैंडर्ड, एस और एसई में उपलब्ध है, और इस प्रीमियम टू-व्हीलर का डिज़ाइन देखने में काफी अग्रसिव है। खास बात यह रही कि मॉडल को अपडेट करने के साथ कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट की भी बाजार में वापसी की है, जो कई खास फीचर्स से लैस है।

डिजाइन पहले से ज्यादा मस्कुलर
नई Kawasaki Versys 1000 में मस्कुलर बोनट, फेयरिंग-माउंटेड कॉर्नरिंग लाइट्स, पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, स्टब्बी एग्जॉस्ट और उभरी हुई विंडस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें एक पूर्ण-एलईडी सेटअप, एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक-आउट एलॉय व्हील शामिल हैं। बताते चलें, कि Kawasaki के नए Versys मॉडल का वजन 253 किग्रा है, और इसकी ईंधन कैपेसिटी 21 लीटर की है।

इंजन, पॉवर और गियरबॉक्स
इस बाइक में 1,043cc के फोर इनलाइन इंजन का उपयोग किया गया है, जो अधिकतम 118.3hp की पावर और 102Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाई- डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से जोड़ा है। इसके साथ ही इसके आगे और पीछे के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल है। बतौर फीचर्स के साथ कॉर्नरिंग ABS, क्रूज़ कंट्रोल और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।


2022 कावासाकी वर्सेज 1000 कीमत
यूके में 2022 Kawasaki Versys 1000 एडवेंचर टूरिंग मोटरबाइक की शुरुआती कीमत £10,399 (लगभग 10.5 लाख रुपये) है। वहीं भारत (India) में इसकी लॉन्च पर बात करें तो कंपनी प्रीमियम टू-व्हीलर को अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है, जो पूरी तरह से निर्मित (CBU) इकाई के रूप में भारत में आएगी। वहीं यह भारतीय मार्केट में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 ( Ducati Multistarda V4) जैसी अन्य पूर्ण एडवेंचर बाइक्स को टक्कर देगी।

Share:

कांग्रेस से कुछ नहीं होने वाला, BJP को केवल TMC दे सकती है टक्कर, ममता ने बताया आगे का 'प्लान'

Thu Oct 7 , 2021
कोलकाता। भवानीपुर उपचुनाव (Bhawanipur by-election) जीतने के बाद से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) कुछ ज्यादा ही आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही हैं। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने एक लेख लिखकर अपनी पार्टी टीएमसी (TMC) को कांग्रेस (Congress) से अधिक प्रभावी बता दिया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved