मुंबई। आज कल फोन बनाने वाली कंपनियां मोबाइलों में कुछ नया करने के लिए अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती रहती है, यहां तक कि पहले फोन में एक कैमरा आता था, अब 4-4 कैमरे भी हैं, लेकिन मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) आजकल एक अनोखे स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है जो सबसे अलग है, हालांकि यह स्मार्टफोन (smart Fone) दुनिया में मौजूद सभी स्मार्टफोन्स से अलग और खास होगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि वीवो (Vivo) ने एक ड्रोन कैमरा फोन का पेटेंट करवाया है, लेकिन इसके बाद शाओमी (Xiaomi) ने भी एक फोन पेटेंट करवाने की कोशिश की है, जिसमें ड्रोन कैमरा होगा। ड्रोन दरअसल एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है, जिसे उड़ाया जा सकता है और खुद कंट्रोल किया जा सकता है। आजकल फोटोग्राफर विशेष समारोहों में एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट मतलब ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह हर एंगल से तस्वीरें ले सके या वीडियो बना सकें। माना जा रहा है कि ड्रोन में इस्तेमाल होने वाला कैमरा 200 मेगापिक्सल का हो सकता है।