• img-fluid

    CBDT ने 53.54 लाख से ज्यादा करदाताओं को 82,229 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

  • October 07, 2021

    नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने चालू वित्त वर्ष (current financial year) में 01 अप्रैल, से 04 अक्टूबर, 2021 तक 53.54 लाख से ज्यादा करदाताओं को 82,229 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।


    आयकर विभाग ने कहा कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल से 4 अक्टूबर, 2021 तक 53.54 लाख से ज्यादा करदाताओं को 82,229 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने 51 लाख 88 हजार 762 मामलों में 20,510 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया, जबकि एक लाख 65 हजार 397 मामलों में 61,719 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड किए हैं।

    उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पहले मई में करदाताओं को राहत देते हुए असेसमेंट ईयर (आकलन वर्ष) 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न फाइल (आईटीआर फाइल) करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2021 किया था, जिसको पिछले महीने बढ़ाकर अब 31 दिसंबर, 2021 कर दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Lakhimpur Kheri violence: सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आज सुनवाई

    Thu Oct 7 , 2021
    नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri violence) में हुई हिंसा की घटना पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच कल इस मामले में सुनवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में बीते तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved