img-fluid

हरभजन का दावा, अब भी इस स्टार खिलाड़ी को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट

October 06, 2021

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का घमासान जारी है. टी20 के इस लीग के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और सभी की निगाहें इस ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं. सभी टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन कर लिया है. हालांकि आईसीसी ने 10 अक्टूबर का तक का समय दिया है और इसके बाद किसी टीम में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे. ऐसे में अभी भी भारतीय टीम में बदलाव किए जा सकते हैं. टीम के चयन में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए थे, शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई थी लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस जादूई स्पिनर को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी जा सकती है.

चहल की चमक सकती है किस्मत : BCCI के एक सूत्र ने साफ किया कि वरुण चक्रवर्ती के घुटनों की हालत अच्छी नहीं है, उसे दर्द होता है. ICC के नियमों के मुताबिक अभी भी भारत के पास 10 अक्टूबर तक टी20 वर्ल्ड कप की टीम में बदलाव करने का मौका है. वरुण चक्रवर्ती के चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का मौका होगा. बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘वरूण के घुटनों की हालत बहुत अच्छी नहीं है. उसे दर्द होता है लेकिन अगर यह टी20 विश्व कप नहीं होता तो भारतीय टीम प्रबंधन उसे खिलाने का जोखिम नहीं लेता’.


हरभजन को है चहल के खेलने की उम्मीद : टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल में चहल के अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को खरी खोटी सुनाई है. हरभजन ने चहल के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपने हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. इसे बनाए रखें और सुनिश्चित करें कि आप सही गति से गेंदबाजी करते रहें. बहुत धीमा नहीं ठीक. अभी भी आपको टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में देखने की उम्मीद है. चैंपियन गेंदबाज’.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय : श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच : रवि शास्त्री.
मेंटर : एमएस धोनी.

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल

  • भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
  • भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
  • भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबी
  • भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
  • भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
  • सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबी
  • सेमीफाइनल 2- 11 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
  • फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई

Share:

जिन्होंने किसानों को कुचला वो नेता नहीं हो सकते वो खूंखार लोग हैं - राकेश टिकैत

Wed Oct 6 , 2021
नई दिल्ली । लखीमपुर खीरी मामले (Lakhimpurkhiri case) पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि जिन्होंने किसानों को कुचला वो नेता नहीं हो सकते वो खूंखार लोग हैं (Those who crushed the farmers cannot be leaders, they are dreaded people)। टिकैत ने कहा कि FIR दर्ज़ हो गई पर अभी गिरफ़्तारी नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved