img-fluid

मुंबई से गिरफ्तार आतंकी को पाकिस्तान से आते थे कॉल, बड़े आतंकी हमले की फिराक में था जाकिर 

October 06, 2021

मुंबई। 17 सितंबर को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किए गए जाकिर शेख का नेटवर्क पाकिस्तान से है। मुंबई एटीएस ने खुलासा किया है कि जाकिर शेख को सीधे पाकिस्तान से निर्देश मिल रहे थे और वह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कई आतंकी हमले करने वाला था। एटीएस ने जाकिर पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जाकिर के साथ अन्य दो संदिग्धों रिजवान मोमिन और इरफान शेख को 11 अक्तूबर तक एटीएस ने हिरासत में रखा है।

पाकिस्तान से आए थे कई कॉल 
महाराष्ट्र एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने बताया कि जाकिर लगातार पाकिस्तान में किसी से बात कर रहा था। जांच में वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल कॉल से पता चला है कि उसे पाकिस्तान से कॉल आए थे। जो नंबर एटीएस को मिले हैं उनमें आईपी एड्रेस पाकिस्तान का ही है।


डी कंपनी से भी जुड़ रहे तार 
मुंबई एटीएस इस मामले को डी कंपनी यानी दाऊद कनेक्शन से भी जोड़ कर देख रही है। क्योंकि जिस समीर कालिया की निशानदेही पर जाकिर की गिरफ्तारी हुई थी, उस समीर कालिया की डी कंपनी से फंडिंग होती थी। हथियार भी उसे डी कंपनी ही उपलब्ध कराती थी। ऐसे में जाकिर का कनेक्शन भी डी कंपनी से हो सकता है।

बड़े हमले की थी साजिश 
एटीएस को यह भी शक है कि जाकिर का कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी हो सकता है। पूर्व में हुई पूछताछ में जाकिर ने खुद कबूल किया था कि वह विदेश में बैठे एक शख्स के संपर्क में था और उसे वहीं से निर्देश मिलते थे। माना जा रहा है कि जाकिर मुंबई में किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में था।

Share:

लालू प्रसाद में दलितों को ठगने का स्वभाव - जदयू अध्यक्ष

Wed Oct 6 , 2021
पटना । बिहार (Bihar) में जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalansingh) ने कहा कि लालू प्रसाद (Lalu Prasad) में दलितों को ठगने का स्वभाव है (Nature of duping Dalits)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार में पशुपालन मंत्री रहे भोला राम तूफानी को लेकर मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दिए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved