img-fluid

जोबट से विशाल, खंडवा से हर्ष का नाम तय

October 06, 2021

  • भाजपा हाईकमान आज कर सकता है प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

भोपाल। प्रदेश में खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) समेत चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अभी तक भाजपा (BJP) ने किसी भी सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा में सभी सीटों पर मंथन हो चुका है। संभवत: आज देर शाम तक सभी प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा। प्रदेश नेतृत्व की सिफारिश पर हाईकमान प्रत्याशी घोषित करेगा। खंडवा से पूर्व सांसद नंदकुमार चौहान (Nandkumar Chauhan) के परिजनों को ही टिकट मिलेगा। जबकि जोबट विधानसभा सीट (Jobat Assembly seat) से कांग्रेस छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल होने वाले विशाल रावत
(
Vishal Rawat) को प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।



भाजपा में चारों सीटों पर प्रत्याशियों का नाम तय करने में लंबे समय तक बैठकों का दौर चला। इसके बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी का नाम तय करने में पिछड़ गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन नामांकन दाखिल हो जाएंगे। ऐसे में यह संभावना है कि बुधवार शाम तक सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जाएंगे। प्रदेश नेतृत्व ने खंडवा लोकसभा सीट के अलावा पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा से 2-2 नामों का पैनल दिल्ली भेज दिया है। पैनल पर सहमति बनाने के लिए शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कई दौर की बैठकें की थी। पैनल तैयार करने से पहले संगठन स्तर पर चुनाव प्रभारियों और स्थानीय नेताओं की राय ली गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पार्टी वंशवाद और परिवारवाद से दूर रहकर टिकट का चयन करती है। पार्टी विचार करती है, फिर फैसला करती है। बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जहां न कोई अलग नाम जाते हैं, न कोई गुटबाजी है। हमारी पार्टी ऐसी है जो कार्यकर्ता के बारे में विचार करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थानीय नेतृत्व, प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा करता है। केन्द्रीय नेतृत्व अंतिम रूप से नाम फाइनल करता है। शिवराज ने कहा कि वैसे भी नवरात्रि आ रही है। फॉर्म तो नवरात्रि प्रारंभ होने पर ही लोग भरेंगे। इसलिए भारतीय जनता पार्टी में सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। नाम घोषित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है।

शिवराज जाएंगे नामांकन दाखिल कराने
भाजपा सभी सीटों पर 7 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा लोकसभा क्षेत्र से घोषित होने वाले प्रत्याशी का नामाकंन भरवाने जाएंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी नामांकन दाखिले के दौरान मौजूद रहेंगे।

ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामांकन पत्र दाखिल करते ही चुनाव क्षेत्रों में ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम तय हो चुके हैं। भाजपा के चुनाव प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा समय खंडवा ्रलोकसभा क्षेत्र में देंगे। जोबट, रैगांव एवं पृथ्वीपुर में भी मुख्यमंत्री की चार-चार चुनावी सभाएं रहेेंगे।

अब लंबा रोड शो नहीं करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में जोबट, पृथ्वीपुर में कई किलोमीटर के रोड शो किए हैं। अब मुख्यमंत्री रोड शो नहीं करेंगे। वे 10-20 गांवों के बीच एक सभा करेंगे।

Share:

Raipur से बस में लोड होकर शहर पहुंचा गांजा

Wed Oct 6 , 2021
पुलिस ने बस चालक व तस्करों सहित 5 को दबोचा 20 किलों गांजा बरामद, दो बाईके भी जप्त जबलपुर। छग रायपुर से बस में गांजे की खेप शहर पहुंचाया जा रहा है। जिसकी भनक माढ़ोताल पुलिस को लग गई। जिसने क्राईम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर दीनदयाल बस स्टैण्ड के समीप बस से गांजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved