भोपाल। प्रदेश में खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) समेत चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अभी तक भाजपा (BJP) ने किसी भी सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा में सभी सीटों पर मंथन हो चुका है। संभवत: आज देर शाम तक सभी प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा। प्रदेश नेतृत्व की सिफारिश पर हाईकमान प्रत्याशी घोषित करेगा। खंडवा से पूर्व सांसद नंदकुमार चौहान (Nandkumar Chauhan) के परिजनों को ही टिकट मिलेगा। जबकि जोबट विधानसभा सीट (Jobat Assembly seat) से कांग्रेस छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल होने वाले विशाल रावत
(Vishal Rawat) को प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।
शिवराज जाएंगे नामांकन दाखिल कराने
भाजपा सभी सीटों पर 7 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा लोकसभा क्षेत्र से घोषित होने वाले प्रत्याशी का नामाकंन भरवाने जाएंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी नामांकन दाखिले के दौरान मौजूद रहेंगे।
ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामांकन पत्र दाखिल करते ही चुनाव क्षेत्रों में ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम तय हो चुके हैं। भाजपा के चुनाव प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा समय खंडवा ्रलोकसभा क्षेत्र में देंगे। जोबट, रैगांव एवं पृथ्वीपुर में भी मुख्यमंत्री की चार-चार चुनावी सभाएं रहेेंगे।
अब लंबा रोड शो नहीं करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में जोबट, पृथ्वीपुर में कई किलोमीटर के रोड शो किए हैं। अब मुख्यमंत्री रोड शो नहीं करेंगे। वे 10-20 गांवों के बीच एक सभा करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved