• img-fluid

    त्रिपुरा : BJP को बड़ा झटका, MLA आशीष दास ने सिर मुंडवाकर किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

  • October 06, 2021

    गुवाहाटी । त्रिपुरा (Tripura) में चुनावों से पहले बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. उत्तरी त्रिपुरा में सूरमा से विधायक आशीष दास (Ashish Das) ने मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) के कालीघाट काली मंदिर में सिर मुंडवाकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया. सिर मुंडवाने के बाद आशीष दास ने कहा राज्‍य में भाजपा के नेतृत्‍व वाली सरकार को सत्‍ता के हटाना ही उनका एक मात्र संकल्‍प है. सिर मुंडवाने के बाद उन्‍होंने कोलकाता के प्रसिद्ध मंदिर में एक यज्ञ भी किया. कालीघाट मंदिर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर से ज्यादा दूर नहीं है.

    बीजेपी का साथ छोड़ने से पहले त्रिपुरा के विधायक आशीष दास ने मंगलवार को ममता बनर्जी को बंगाल की मां, माटी मानुष की असली नेता बताया था और कहा था कि अगर भविष्‍य में वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह प्रत्‍येक बंगाली के लिए गर्व की बात होगी. उन्‍होंने कहा, ममता बनर्जी, मां, माटी, मानुष की असली नेता हैं. ममता बनर्जी ने जिस तरह से भवानीपुर चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की है वह उनकी अपार लोकप्रियता का एक और प्रमाण है.


    उन्‍होंने कहा कि भवानीपुर में जिस तरह से ममता बनर्जी ने जीत हासिल की है, वह बताता है कि ममता बनर्जी एक दिन देश की कमान अपने हाथों में लेंगी. भवानीपुर में मिली शानदार जीत उन्‍हें विपक्षीय दलों का चेहरा बनने का मार्ग प्रशस्‍त करेगा. उन्‍होंने कहा कि बंगाल ने देश की आजादी के लिए काफी अहम योगदान दिया था लेकिन उसे इतने सालों में राजनीतिक क्षेत्र में उस तरह से पहचान नहीं मिल सकी है, जिसका वह हकदार था. उन्‍होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह बंगालियों के साथ न्‍याय होगा.

    बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली शानदारी जीत के बाद त्रिपुरा में भी टीएमसी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है. टीएमसी को त्रिपुरा में सरकार बनाने की पूरी उम्‍मीद है. उसने 2023 के विधानसभा चुनावों में बिप्लब देब की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए एक अभियान चला रखा है.

    Share:

    देश में 3.1 करोड़ लोगों को गांजे की लत, हर दिन 21 मौतें, जानें कितनी बड़ी है भारत में ड्रग्स की समस्या?

    Wed Oct 6 , 2021
    मुंबई। महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज में रेव पार्टी (rave party) में ड्रग्स (Drugs) का इस्तेमाल होने का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पिछले साल सामने आए बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन(Drugs Connection in Bollywood) के बाद यह पहली बार हुआ है, जब बड़े चेहरे फंसते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved