img-fluid

डाक विभाग की योजना से अब घर नहीं होंगे रोशन

October 05, 2021

  • अब केवल एक्सचेंज ही करा सकेंगे लोग
  • एलईडी बल्ब और पंखों की रहती थी खासी मांग

इंदौर। उजाला योजना (Ujala Yojna) के तहत डाक विभाग (Department of Posts) में 9 मई 2016 से चल रही एलईडी लाइट्स (LED lights) और पंखे विक्रय की योजना को फिलहाल बंद कर दिया गया है। अब लोग यहां से केवल वारंटी पीरियड (Warrenty Period) के दौरान खराब हुए बल्ब ही एक्सचेंज करा सकेंगे।
उजाला योजना (Ujala Yojna) के तहत कुछ साल पहले राज्यों के चुनिंदा डाकघरों (Post Offices) में एलईडी लाइट्स (LED lights) में बल्ब और ट्यूबलाइट (Tube Light) और बीईई (BEE) 5 स्टार (बिजली की कम खपत करने वाले पंखे) बेचने की योजना शुरू की गई थी। इंदौर (Indore) में इनका विक्रय जीपीओ (GPO) और इंदौर नगर एचओ से होता था। कम ही समय में योजना की जानकारी काफी लोगों को लगी और उन्होंने इस योजना को इतना पसंद किया कि इन डाकघरों (Post Offices) में आने वाला स्टॉक दो से तीन दिन में ही खत्म हो जाता था। कारण कि ये बिजली की कम खपत करने के साथ ही बाजार के दामों से कम में डाकघरों में मिल जाते थे। योजना शुरू होने के बाद डाकघरों में साल में पांच से छह बार इनका स्टॉक आता था, लेकिन कोरोना काल के बाद पिछले साल केवल एक बार ही स्टॉक आया और वो भी केवल एलईडी बल्ब का। ट्यूबलाइट और पंखे, जिनकी सबसे ज्यादा मांग रहती थी, पिछले स्टॉक में नहीं थे। डाकघर के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 2 जुलाई 2021 से इनका विक्रय बंद कर दिया गया है। विक्रय बंद होने को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है। फिलहाल लोगों को यहां केवल बल्ब ही एक्सचेंज में मिल सकेंगे, वो भी स्टॉक रहने तक।


Share:

वन विभाग के रिटायर्ड अफसर की बेटी की धोखे से करवा दी शादी

Tue Oct 5 , 2021
इंदौर। वन विभाग ( Forest Department)  के रिटायर्ड अफसर Retired Officer)  की बेटी (Daughter) से दहेज में ससुराल वालों ने लाखों रुपए की मांग कर दी। पुलिस (Police) ने इस मामले में कार्रवाई की है। लसूडिय़ा पुलिस (Police)  ने बताया कि कैलोद हाला क्षेत्र की रहने वाली कंचन तिवारी की रिपोर्ट पर पति नीलेश तिवारी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved