img-fluid

मामला टायर कारोबारी की हत्या का, पाप धोने के लिए हत्यारे दंपति नर्मदा में नहाए

October 05, 2021

 

  • ओंकारजी के दर्शन कर माफी भी मांगी, फिर भी बच नहीं सके
  • लगाई बचाने की गुहार, भगवान के सामने खड़े होकर बोले- नहीं पकड़ पाए पुलिस

इंदौर।टायर कारोबारी अशोक वर्मा ( Tire businessman Ashok Verma) निवासी पंचवटी कॉलोनी  (Panchavati colony)की हत्या करने वाले नौकर राजकुमार (rajkumar)और उसकी पत्नी से पुलिस (Police) पूछताछ कर रही है। हत्या के बाद राजकुमार जख्मी पत्नी बृजेश को लेकर ओंकारेश्वर पहुंचा और नर्मदा नदी में स्नान कर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए। यही नहीं, दोनों ने भगवान के सामने खड़े होकर माफी भी मांगी और भगवान से गुहार लगाई कि वे बच जाएं, लेकिन सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) ने उनके राज से पर्दा उठा दिया।
एएसपी (SSP)  राजेश रघुवंशी ने बताया कि राजकुमार और पत्नी प्रोफेशनल अपराधी नहीं हैं, जिसके चलते हत्या के हर पहलू को पुलिस (Police)को एक-एक कर बता रहे हैं। जैसे ही ओंकारेश्वर से लौटे तो उन्हें लगा कि अब वे बच जाएंगे, क्योंकि जितनी चतुराई से हत्या कर लाश ठिकाने लगाई गई है, वहां तक पुलिस पहुंच नहीं सकेगी। लेकिन दोनों जैसे ही स्टार चौराहे पर सीसीटीवी फुटेजों में आए तो पुलिस को हत्या का शक सबसे पहले इन्हीं दो पर हुआ। इसके बाद पुलिस सीधे इनके किराए के कमरे पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार किया। पहले ही राउंड की पूछताछ में दोनों ने पूरी वारदात उगल दी। अभी भी पूछताछ में पिस्टल कहां से लाए, क्या हत्या करने का सागर से ही सोचकर आए थे इन बिंदुओं की जानकारी निकालना बाकी है।

Share:

बीड़ी नहीं देने पर रेत दिया महिला दुकानदार का गला, हुई मौत: वारदात सीसीटीवी में कैद

Tue Oct 5 , 2021
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी शख्स ने बीड़ी न देने पर महिला दुकानदार की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या की ये वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी का पीछा करके पकड़ लिया और उसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved