• img-fluid

    खजूरी बाजार की तीन दुकानें और जर्जर मकान ढहाए

  • October 05, 2021

    बड़ा गणपति की सडक़ के पांच विवादित मकानों को तोडऩे पहुंचा भारी-भरकम अमला
    कई जगह विवाद की स्थिति के चलते पुलिस बल बुलाया, कुछ जगह कार्रवाई को लेकर जमा थी भीड़
    इंदौर।
    बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा ( Krishnapura) तक की सडक़ के लिए अधिकांश बाधाएं (Obstacles) हटने के बाद नगर निगम (municipal Corporation)  ने ने आज से विवादित मकानों (Disputed houses) को ढहाना शुरू कर दिया। निगम का भारी-भरकम अमला सुबह मच्छी बाजार (Machhi Bazar) क्षेत्र में पहुंचा, जहां तीन दुकानों और जर्जर मकान (Shabby House) के हिस्से को ढहा दिया। इसी मार्ग पर आगे के छोर में कुछ मकान हैं, जिनमें विवाद की स्थिति है। इसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल (Police Force) क्षेत्र में बुलवाया गया है।
    नगर निगम के अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण कर इस बात की पड़ताल करने में जुटे थे कि कितने बाधकों के और हिस्से शेष हैं, जिन्हें हटाए जाने की कार्रवाई निगम स्तर पर की जाना है। करीब 8 से ज्यादा बड़े मकान ऐसे हैं, जिनके बाधक हिस्से अब तक नहीं हटाए गए थे। निगम स्मार्ट सिटी (Smart City) के अधिकारियों ने यहां कार्रवाई की तैयारी कर ली थी। आज सुबह निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह (Additional Commissioner Devendra Singh), उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देशन में खजूरी बाजार क्षेत्र में एक जर्जर मकान और तीन दुकानों को ढहाने की कार्रवाई की गई। यहां एक दुकान में होटल और दो दुकानों में स्टेशनरी की सामग्री की दुकान थी। मकान और दुकानों के हिस्से इतने जर्जर हो चुके थे कि पोकलेन का पंजा लगते ही कुछ ही मिनटों में पूरा ढांचा भरभराकर सडक़ पर आ गिरा। आज की टोरी कॉर्नर और मल्हारगंज क्षेत्र में भी चार मकान तोड़े जाने की कार्रवाई जाएगी। कुल पांच मकानों को तोडऩे की कार्रवाई के लिए निगम ने तैयारी की है, जबकि तीन ने अपने स्तर पर अवैध निर्माण हटा लेने के लिए समय मांगा है। अधिकारियों के मुताबिक जिन हिस्सों में साइट क्लीयर हो गई है, वहां तेजी से काम शुरू करा दिया गया है। कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र की सडक़ें तोडफ़ोड़ के चलते बंद कर दी गई थीं।


    पूरे मार्ग पर धूल और मलबे का अंबार
    पिछले कई दिनों से चल रही लगातार तोडफ़ोड़ के बाद बड़ा गणपति से टोरी कार्नर (Tory Corner) और खजूरी बाजार (Khajuri Bazaar) के हिस्से में जगह-जगह मलबे के ढेर और तोडफ़ोड़ के कारण अब लोग भी परेशान होने लगे हैं। निगम अधिकारियों ने दावा किया था कि हर रोज मलबा हटाने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन स्थिति इसके विपरित है और वहां जगह-जगह मलबे के ढेर के कारण लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं यातायात पुलिस (Traffic Police) ने भी बेरिकेटिंग कर रोड बंद करने का प्रयास किया, लेकिन कई दोपहिया वाहन चालक बेरिकेट्स हटाकर निकल रहे हैं।

    Share:

    Tecno Camon 18 Premier फोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत

    Tue Oct 5 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने लेटेस्‍ट Tecno Camon 18 Premier स्मार्टफोन को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Tecno Camon 18 सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें दो फोन शामिल हो सकते हैं, वो होंगे Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18P जिन्हें आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved