• img-fluid

    कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर कारगर है फाइजर की वैक्सीन

    October 05, 2021

    कैलिफोर्निया। कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ अमेरिका (USA) समेत कई देशों में इस्तेमाल की जा रही फाइजर की वैक्सीन (Pfizer Vaccine) का असर 6 महीनों बाद बड़े स्तर पर कम हो रहा है. हाल ही में प्रकाशित हुई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामले में कम से कम 6 महीनों तक वैक्सीन (Vaccine) की प्रभावकारिता 90 फीसदी पर बनी हुई है. अमेरिका (America) में बुजुर्गों और कुछ नागरिकों को फाइजर का बूस्टर डोज (Booster Dose) दिया जा रहा है.
    सोमवार को लैंसेट मेडिकल जर्नल (lancet medical journal) में प्रकाशित डेटा बताता है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में फाइजर की वैक्सीन का प्रभाव दूसरे डोज के 6 महीनों बाद 88 फीसदी से 47 फीसदी पर आ गया है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ भी वैक्सीन अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामले में बेहतर सुरक्षा दे रही है. शोधकर्ताओं के मुताबिक डेटा दिखाता है कि आंकड़ों में गिरावट का कारण ज्यादा संक्रामक वेरिएंट्स के बजाए कम होती प्रभावकारिता है.



    फाइजर और कैसर पर्मानेंट ने दिसंबर 2020 से लेकर अगस्त 2021 के बीच कैसर पर्मानेंट सदर्न कैलिफोर्निया के करीब 34 लाख लोगों के हेल्थ रिकॉर्ड्स की जांच की. फाइजर वैक्सीन्स में चीफ मेडिकल ऑफिसर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लुई जोडार ने कहा, ‘हमारा वेरिएंट स्पेसिफिक एनालिसिस बताता है कि (फाइजर/बायोएनटेक) वैक्सीन सभी वेरिएंट्स ऑफ कंसर्न के खिलाफ प्रभावी है.’
    डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ टीके की प्रभावकारिता एक महीने के बाद 93 फीसदी थी, जो चार महीनों के बाद घटकर 53 प्रतिशत हो गई. कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट्स के मामले में प्रभाव 97 फीसदी से कम हो कर 67 प्रतिशत पर आ गया था. स्टडी की प्रमुख सारा टारटोफ ने बताया, ‘हमारे लिए वह दिखाता है कि डेल्टा बचकर भागने वाला वेरिएंट नहीं है, जो वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा को पूरी तरह चकमा दे रहा है.’
    अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा जोखिम का सामना कर रहे लोगों को फाइजर का बूस्टर डोज लगाए जाने की अनुमति दे दी है. वैज्ञानिकों का मानना है कि सभी के लिए बूस्टर डोज की सिफारिश करने के लिए और भी ज्यादा डेटा की जरूरत है.

    Share:

    डेंगू, मलेरिया, सर्दी-खांसी, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों की खतरनाक लहर

    Tue Oct 5 , 2021
    कोरोना की तीसरी लहर से कम नहीं है इंदौर। मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) से शहर के अधिकांश घर व परिवार पीडि़त है। डेंगू, मलेरिया, सर्दी-खांसी, बुखार (dengue, malaria, cold, cough, fever) की यह खतरनाक बाढ़ कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third wave) से कम नहीं है। मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) के कहर का अंदाजा इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved