img-fluid

सड़क हादसे में घायल लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने वालों को मिलेगा इनाम, जानें कितनी मिलेगी राशि

October 05, 2021

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) सड़क दुर्घटना (road accident) में गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाने (take the injured to the hospital) वाले नागरिकों को नगद इनाम और प्रशंसा पत्र (Will give cash reward and appreciation letter) देगी। इस योजना के तहत जिला प्रशासन अच्छे नागरिक (व्यक्ति या व्यक्तियों) को एक साल में 5000 रुपये का नगद इनाम (5000 cash reward) अधिकतम पांच बार दे सकेगा। जबकि हर साल आयोजित होने वाले सरकारी सम्मान समारोह में उनको एक लाख रुपये नगद दिया जाएगा। यह योजना मार्च 2026 तक चलेगी। इसका मकसद दुर्घटना में सड़क पर पड़े गंभीर घायलों की अनदेखी करने के बजाए आम नागरिक उनको नजदीकी अस्पताल-ट्रामा सेंटर(hospital-trauma center) तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना है।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने सड़क हादसों में गंभीर घायलों को गोल्डन आवर (दुर्घटना के एक घंटे के भीतर) में अस्पताल-ट्रामा सेंटर पहुंचाने वाले नागरिकों के लिए इनाम योजना संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। विदित हो कि मंत्रालय ने पिछले साल सड़क सुरक्षा पर काम करने वाले ट्रस्ट, एनजीओ, संस्थानों को सालाना पांच लाख रुपये इनाम देने व वित्तीय सहायता मुहैया करोन की योजना शुरू कर है।



इसके बाद नई योजना में किसी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों (अच्छे शहरी) को एक बार मदद करने पर 5000 रुपये की राशि देने का फैसला किया है। यह योजना 15 अक्तूबर 2021 से मार्च 2026 तक चलेगी। इसमें उल्लेख है कि राज्य सरकारें इस नगद योजना के लिए पृथक बैंक अकाउंट खोलेंगी। केंद्र सरकार शुरुआती दौर में उन्हें पांच लाख रुपये मुहैया कराएगी।

Share:

UP के देशी कुत्ते अब MP पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में करेंगे मदद, मिलेगी सैलरी और दूसरी सुविधाएं

Tue Oct 5 , 2021
भोपाल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्वदेशी नस्ल के कुत्तों (Dogs) के रोजगार (employment) की व्यवस्था एमपी पुलिस (MP Police) द्वारा की जा रही है. यूपी के ये देशी नस्ल के कुत्ते अब मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) की इन्वेस्टिगेशन में मदद करेंगे. ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत छह स्वदेशी नस्ल के कुत्तों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved