img-fluid

इन देशों में ड्रग्स लेते पकड़े गए तो आपकी खैर नहीं, जानें क्‍या है सजा का प्रावधान

October 05, 2021

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan son Aryan Khan) मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी (Cruise Ship Drugs Party) करने के आरोप में कस्टडी में है. उनसे पूछताछ जारी है. बीते दिनों भारत(India) में युवाओं में ड्रग्स लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि सरकार और एजेंसियां लगातार ऐसे ड्रग कार्टेल (drug cartels) को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं जो युवाओं में नशे (drug addiction among youth) का जहर दे रहे हैं. ड्रग्स (Drugs)को लेकर कानून तो सख्त है, लेकिन इसको ठीक से लागू किया जाना भारत (India)में बेहद जरूरी है. ऐसे में हम आपको दुनिया के कुछ देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां नशे के खिलाफ कड़े कानून बनाए गए हैं और आरोप साबित होने पर सजा भी बेहद कड़ी है.
मलेशिया (Malaysia) में ड्रग्स बेचने वालों को मौत की सजा सुनाई जाती है. अगर किसी के पास ड्रग्स मिलता है, तो उस पर जुर्माना लगने के साथ ही जेल हो सकती है या फिर निर्वासित किया जा सकता है. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भी मलेशिया सख्त सजा देता है.



ईरान सरकार(Iran Government) ड्रग्स से जुड़े अपराधों में भी सख्त रवैया अपनाती है. यहां सबसे बड़ी समस्या अफीम के सेवन से जुड़ी है, क्योंकि इसका उत्पादन पड़ोसी देश अफगानिस्तान में होता है. अगर कोई ईरान में ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है, तो उसपर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता है. कई मामलों में मौत की सजा तक दी जाती है.
उत्तर कोरिया में बहुत कम लोग ही घूमने जाते हैं. यहां ड्रग्स ले जाना सख्त मना है. अगर कोई पकड़ा जाता है, तो उसे लंबे समय तक शिविर में कैद करके रखा जाता है. शिविर में रहने वाले लोग परिवार या दोस्तों से संपर्क नहीं कर सकते.
अगर चीन में कोई ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जाता है. ड्रग्स से जुड़े दूसरे मामलों में मौत की सजा का प्रावधान भी है.
तुर्की में नशीले पदार्थ मिलने पर सजा के तौर पर भारी भरकम जुर्माना और लंबी जेल की सजा मिलती है. ड्रग्स बेचने पर जुर्माना और भी सख्त हो सकता है.
वियतनाम में ड्रग्स से जुड़े अपराधों से गंभीरता से निपटा जाता है. अगर कोई 1.3 पाउंड से अधिक हेरोइन के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे फांसी दे दी जाती है.

Share:

'नट्टू काका' ने कभी 3 रुपये के लिए भी किया काम, बेटे की फीस के लिए पड़ोसियों से मांगे से पैसे

Tue Oct 5 , 2021
मुंबई। ‘नट्टू काका’ (Nattu Kaka) के नाम से घर-घर में पहचाने जाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Actor Ghanshyam Nayak) ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया. एक वक्त था, जब उनके पास अपने बेटे की स्कूल की फीस भरने के लिए तक के पैसे नहीं होते थे. महज 3 रुपये कमाने के लिए वो 24 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved