img-fluid

डेढ़ करोड़ की वसूली के लिए 300 कुर्की Notice जारी

October 04, 2021

उज्जैन। विद्युत मंडल ने 300 बकायादारों को कुर्की नोटिस जारी किए गए हैं क्योंकि उसे शहर से करीब डेढ़ करोड़ की वसूली करना है। पैसा नहीं देने वालों का सामान जब्त किया जाएगा। आगे भी वसूली जारी रहेगी। मंडल के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया ऐसे बकायादार जिन्होंने पिछले कई दिनों से नोटिस देने के बावजूद पैसे नहीं चुकाये हैं, उन सभी बकायेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। ऐसे बकायेदारों की संख्या 300 है। इनसे डेढ़ करोड़ रुपए की वसूली करना है। इन सभी को बी और सी फॉर्म के नोटिस दिए जा चुके हैं। अब सिर्फ कुर्की की कार्रवाई जारी है। इनकी संपत्ति की कुर्की कर विद्युत मंडल अपनी वसूली करेगा।


कमरी मार्ग से सटे क्षेत्रों में विद्युत चोरी के 15 प्रकरण
कमरी मार्ग से सटे क्षेत्रों के फीडर में 70 प्रतिशत तक बिजली का लॉस होता है। यहाँ विद्युत मंडल लगातार कार्रवाई कर रहा है। पहले यहाँ 11 प्रकरण बने थे और अब कुछ दिनों में यहाँ 15 चोरी के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इसमें जिन 15 लोगों के यहाँ बिजली चोरी पकड़ी गई है उनसे करीब 22 लाख रुपए की बिलिंग होने की संभावना है। क्योंकि एक ही उपभोक्ता के यहाँ 186000 की बिलिंग हुई है। विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री श्री पटेल ने बताया कि कमरी मार्ग के अलावा शहर में चार से पांच ऐसे फीडर है जिनमें 60 से 70 प्रतिशत तक विद्युत लॉस हो रहा है। इन सभी फीडरों के मोहल्ले को चिन्हित कर वहाँ लगातार कार्रवाई की जाएगी। इस क्षेत्र में काफी चोरी होती है।

9 महीने में 22000 स्मार्ट मीटर लगाए
विद्युत मंडल ने जनवरी से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया है। बीच में कोरोना काल के बावजूद अभी तक 9 महीने में 22 हजार स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। अभी भी मीटर लगाने का काम तेजी से जारी है। विद्युत मंडल को 148000 उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाना है।

Share:

बिजली की दरों को कम करने की मांग..विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

Mon Oct 4 , 2021
नागदा। बिजली नियामक आयोग द्वारा हाल ही में बिजली दर में वृद्धि कर दी गई है जिससे आम नागरिकों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इस पर विधायक दिलीप गुर्जर ने आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा कि अत्यधिक बिजली के बिल से उपभोक्ता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved