• img-fluid

    अब Dengu से भी Black Fungus का खतरा

  • October 04, 2021

    • देश में डेंगू हुआ डेंजरस…मप्र में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 6000 के पास…

    उज्जैन। देश में कोरोना से आंशिक राहत मिली ही है कि अब डेंगू डेंजरस हो गया है। प्रदेश के कई शहरों में कोरोना से अधिक डेंगू डरा रहा है। मप्र में तो डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 6000 के पास पहुंच गया है। जबलपुर में तो एक ऐसा अनोखा केस सामने है जिससे हड़कंप मच गया है। दरअसल, जबलपुर में डेंगू पीडि़त युवक ब्लैक फंगस की चपेट में आया है। यह राज्य में इस तरह का पहला केस है। पीडि़त की दोनों आंखें प्रभावित हुई हैं। मरीज की प्लेटलेट्स तो नॉर्मल हो गई हैं, लेकिन उसकी आंख के निचले हिस्से में मवाद भर गया है, जिसे दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर निकाला जाएगा। डेंगू के बाद ब्लैक फंगस होने के इस केस को लेकर डॉक्टर भी हैरान हैं।


    इलाज में देरी से बढ़ा सकती है दिक्कत- मप्र में फिलहाल कोरोना से राहत है, लेकिन डेंगू सिरदर्द बना हुआ है। उज्जैन में रोज नए मामले आ रहे हैं। वहीं भोपाल, जबलपुर, रतलाम, मंदसौर में खतरनाक डेन-2 स्ट्रेन मिला है। अब स्वास्थ्य विभाग डेंगू वायरस के स्ट्रेन की जांच के लिए प्रदेश के शहरों से सैंपल जांच के लिए जबलपुर की एनआईवी लैब भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, रतलाम और मंदसौर के कुछ सैंपल की जांच कराई जा चुकी है। वैसे तो ये स्ट्रेन खतरनाक की श्रेणी में आता है, लेकिन उज्जैन समेत मप्र के अन्य शहरों में बीते सालों में यह स्ट्रेन पाया गया है। डेंगू बुखार के 4 प्रकार होते हैं। डेन-1, डेन-2, डेन-3 और डेन-4। इनमें से डेन-2 खतरनाक माना जाता है। इससे पीडि़त मरीज को डेंगू शॉक सिंड्रोम की आशंका भी रहती है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे शहरों के मुकाबले उज्जैन में मरीज कम थे। ऐसे में जहां ज्यादा मरीज थे, वहां के सैंपल की जांच कराई गई थी। वही उज्जैन में मिल रहे डेंगू मरीज हेमरैजिक फीवर के शिकार भी हो रहे हैं। इस स्थिति में मरीज की नाक, आंख और दांत समेत अन्य हिस्सों से भी खून आने लगता है। हालांकि, ऐसे गिने चुने केस ही सामने आए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो समय पर सही इलाज नहीं मिलने के बाद ही यह स्थिति बन रही है।

    औसतन 10 मरीज रोजाना मिल रहे
    पिछले पांच दिनों में डेंगू के 51 और चिकनगुनिया के आठ नए मरीज मिले हैं। शनिवार को भी डेंगू के पांच नए और मरीज मिले। इसके साथ ही अब शहर में डेंगू मरीजों की संख्या 385 और चिकनगुनिया मरीजों की संख्या बढ़कर 78 पर पहुंच गई है।

    Share:

    मुंबई रेव पार्टी: क्रूज पर फिर से एनसीबी ने मारा छापा, ड्रग्स बरामद, आठ और लोग हिरासत में 

    Mon Oct 4 , 2021
    मुंबई। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर एनसीबी के अधिकारियों ने फिर से छापेमारी की है। यह छापेमारी सोमवार सुबह छह बजे के आसपास की गई है, जिसमें अधिकारियों को ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई है। इसके अलावा एनसीबी की टीम ने आठ अन्य लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved