• img-fluid

    BJP Ticket भी देगी और मंत्री भी बनाना पड़ेगा

  • October 04, 2021

    • जोबट से भाजपा से संभावित प्रत्याशी विशाल रावत का ऑडियो वायरल

    भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर सियादी दलों में जारी खींचतान के बीच कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) ज्वाइन करने वाले विशाल रावत (ishal Rawat) का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल (Audio Viral) हुआ है। जिसमें वे यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि भाजपा में उन्हें न सिर्फ जोबट से विधानसभा का टिकट मिलेगा, बल्कि चुनाव जीते तो मंत्री भी बनाना पड़ेगा। ऑडियो में विशाल भाजपा नेताओं (Vishal BJP Leaders) के साथ पार्टी ज्वाइन करने के लिए तय शर्तों को बताते हुए सुनाई पड़ रहे है। वायरल वीडियो की सत्यता की अग्निबाण किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा (Congress leader KK Mishra) ने अधिकृत रूप से ऑडियो को जारी किया है। हालांकि अभी तक मप्र भाजपा या फिर विशाल रावत की ओर से वीडियो (Audio) की सत्यतता को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।



    9 मिनट 43 मिनट के ऑडियो में विशाल रावत जोबट विधानसभा क्षेत्र के अपने किसी समर्थक से बात करते सुनाई दे रहे हैं। कथित ऑडियों उनके समर्थक यह पूछ रहा है कि भाजपा से टिकट मिल जाएगी क्या। जवाब में विशाल कहते हैं कि भाजपा से टिकट भी मिलेगी और मंत्री भी बनाना पड़ेगा। बतौर विशाल कांग्रेस टूट टूटकर भाजपा को मजबूत कर रही है। अब भाजपा में रहकर लड़ेंगे अभी तक कांग्रेस में लड़ते आए हैं। विशाल ऑडियेा में कह रहे हैं कि कांग्रेस महेश पटेल केा टिकट दे रही है, जो कि जोबट नहीं अलीराजपुर का है। उसे जोबट में कोई नहीं पहचानता है। यदि कांग्रेस जोबट के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट देती तो रावत परिवार उसके साथ खड़ा रहता। विशाल ने कहा कि अपने बात की है कि युवाओं को नौकरी दी जाए। आत्मनिर्भर बनाया जाए। युवाओं को काम मिलना चाहिए। प्रदेश की राजनीति में एमएलए अपना है तो विकास होगा। समर्थक यह कहता है कि उसके पास फोन आ रहे हैं कि विशाल ने अच्छा नहीं किया। जबाव में विशाल समर्थक से कहते हैं कि लोगों से कहो कि भैया किसको पहचानते हो। जब काम आएगा तब विशाल जोबट में खड़ा रहेगा।

    सिम्बल नहीं मुझे देखो
    विशाल समर्थक से कह रहे हैं कि आदिवासियों के लिए केाई कुछ नहीं करने वाला। इसलिए अपन को ही करना है। लोगों से कहो कि सिम्वल नहीं मुझे देखो। अगले दो साल में काम करके दिखाना है। काम नहीं करेंगे तेा फिर अगले बार चुनाव में कैसे खड़े होंगे। सरकार में बन गए तो बहुत पॉवर मिल जाएगा।

    कांग्रेस को दे चुका हैं झटका
    दो दिन पहले विशाल रावत अपनी मां सुलोचना रावत के साथ आधी रात को भाजपा में शामिल हो चुके हैं। दोनों ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी, कांग्रेस से न में जवाब मिलने के बाद दोनों ने भाजपा नेताओं से संपर्क किया था। हालांकि भाजपा नेता पहले से ही विशाल और सुलोचना के संपर्क में थे। इधर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि जब टिकट से इंकार किया था, तभी खबर मिल गई थी कि ये भाजपा के संपर्क में है। हालांकि कांग्रेस से टिकट की दौड़ में सुलोचना रावत थी। जबकि विशाल रावत खुद कांग्र्रेस से टिकट चाह रहे थे। टिकट की उम्मीद खत्म होने के बाद मां-बेटा ने भाजपा ज्वाइन कर कांग्रेस को उपचुनाव में बड़ा झटका दे दिया है।

    Share:

    उपचुनाव के बीच फिर Police भर्ती का ऐलान

    Mon Oct 4 , 2021
    तीन महीने बाद 8 जनवरी से शुरू होगी आरक्षक भर्ती परीक्षा भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (professional examination board) ने उपचुनाव के बीच एक बार फिर पुलिस आरक्षक भर्ती (Police Constable Recruitment) की प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है। पिछले साल 28 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर जारी उपचुनाव के बीच पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved