• img-fluid

    अक्टूबर में आज पहली बार स्थिर पेट्रोल-डीजल का भाव, पेट्रोल कल 25 पैसे और डीजल 30 पैसे हुआ था महंगा

  • October 04, 2021

    नई दिल्‍ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों (oil prices) में उतार-चढ़ाव के बीच देश में आज (सोमवार) पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दामों में फेरबदल नहीं हुआ है. भारतीय तेल कंपनियों द्वारा 04 अक्टूबर को जारी किए गए रेट के मुताबिक, सोमवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) का भाव स्थिर है. बता दें कि अक्टूबर में आज पहले दिन तेल के दाम नहीं बढ़े हैं, इससे पहले लगातार तीनों दिन पेट्रोल-डीजल महंगा होने के साथ कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं.


    पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 108.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली में डीजल भी 90.77 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. जबकि मुंबई में डीजल महानगरों में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के बाद आज यानी 04 अक्टूबर को 98.48 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.

    प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट

    शहर का नामपेट्रोल    डीजल
    दिल्ली    102.39  90.77   
    मुंबई    108.43  98.48  
    कोलकाता    103.07   93.87
    चेन्नई    100.01  95.31   
    भोपाल110.8899.73
    लखनऊ 99.48              91.19
    बेंगलुरु    105.95    96.34
    पटना    105.24    97.10
    चंडीगढ़    98.56    90.50
    रांची    97.14    95.83

    03 अक्टूबर को कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम?
    सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार यानी 03 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल का दाम 25 पैसे लीटर बढ़ाया था जबकि डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था.

    रिकॉर्ड स्तर पर कच्चे तेल के दाम
    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम करीब तीन साल के उच्चस्तर 76.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

    हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?
    एक सप्ताह से कम समय में पेट्रोल की कीमतों में पांच बार बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं, 10 दिन में डीजल के दाम आठ बार बढ़ाए गए हैं. इस तरह करीब हफ्तेभर की बढ़ोतरी में डीजल 2.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. बता दें कि भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने 24 सितंबर से ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया है. 24 सितंबर से आठ बार में डीजल 2.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. जबकि हफ्तेभर में पांच किस्तों में पेट्रोल के दाम 1.25 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जा चुके हैं.

    प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
    अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

    Share:

    शाहरुख खान का पुराना बयान वायरल, खुद कहा था- 'मैं चाहता हूं मेरा बेटा ड्रग्स ले'

    Mon Oct 4 , 2021
    नई दिल्ली । शनिवार रात यानी दो अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई की एक रेव पार्टी (rave party) पर छापा मारा. इस छापेमारी (raid) में एक बड़ा नाम सामने आया है और वो हैं बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan). कहा जहा रहा है मुंबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved