img-fluid

आर्यन खान ने लेंस के डिब्बे में छुपा रखा था ड्रग्स, व्हाट्सएप चैट से खुलासा- रेगुलर ड्रग्‍स लेते है किंग खान के बेटे

October 04, 2021


मुंबई। आर्यन खान केस(Aryan Khan Case) में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। शनिवार की रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB)ने एक क्रूज पर छापेमारी (raid on cruise) की जहां रेव पार्टी (rave party) चल रही थी। बॉलीवुड गलियारों में हलचल तब बढ़ गई जब इसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) का नाम आया। एनसीबी (NCB) ने आर्यन खान(Aryan Khan) से पूछताछ के बाद उन्हें और अन्य 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी (NCB) की जांच में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स (Drugs) को छुपाने की पूरी तैयारी की गई थी और अलग-अलग जगहों से ड्रग्स बरामद की गई।
आर्यन खान के आंखों के लेंस के बॉक्स में ड्रग्स छुपाकर रखा गया था। इसके अलावा पार्टी में सेनेटरी पैड्स के बीच में भी ड्रग्स लाए गए थे। इंडिया टुडे को एनसीबी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आर्यन खान ने अपने लेंस बॉक्स में ड्रग्स रखे थे। उन्हें रविवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की चार धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।



आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कोर्ट ने एक दिन यानी 4 अक्टूबर तक की एनसीबी कस्टडी दी। अब इस केस की सुनवाई आज (4 अक्टूबर) दोपहर में होगी। आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे आज रेगुलर कोर्ट में जमानत की अर्जी देंगे।
आर्यन खान पर ड्रग्स के सेवन के आरोप हैं। उनके फोन के व्हाट्सएप चैट से भी अहम खुलासा हुआ है। इसके अलावा इस केस से सामने आए मेमो के मुताबिक आरोपी के पास 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां मिली है, जिसकी कीमत 133,000 रुपए बताई जा रही है। इस केस में गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ सेक्शन 8C, 20B, 27, 35 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।

Share:

ये राशि वाले जीवन भर नहीं होते दुखी, परेशानी रहेगी हमेशा दूर, जानें क्‍या है ऐसा

Mon Oct 4 , 2021
नई दिल्ली। ज्योतिष(Astrology) में 12 राशियों का वर्णन(Description of 12 zodiac signs) है। हर राशि का स्वभाव अलग होता है। ज्योतिषशास्त्र(Astrology) के अनुसार इन 12 राशियों में से कुछ राशियों पर हनुमान जी(Hanuman Ji) की विशेष कृपा रहती है। जिस व्यक्ति पर हनुमान जी (Hanuman Ji) की कृपा होती है, वो तकदीर का धनी होता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved