img-fluid

यूएनएससी की आपात बैठक से बौखलाया उत्तर कोरिया, दी धमकी

October 04, 2021

सियोल। उत्तर कोरिया(North Korea) ने उसके मिसाइल प्रक्षेपण कार्यक्रम (missile launch program) की आलोचना को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद United Nations Security Council (UNSC) पर दोहरे व्यवहार का आरोप लगाते हुए उसे भारी कीमत चुकाने की धमकी दी है।
यूएनएससी (UNSC) की शुक्रवार को बंद कमरे में हुई आपात बैठक में फ्रांस (France) ने कहा था कि वह उत्तर कोरिया(North Korea) के मिसाइल प्रक्षेपण कार्यक्रम (missile launch program) को लेकर चिंतित है और उससे बैलिस्टिक मिसाइल फायरिंग पर प्रतिबंध (Ballistic missile firing ban) लगाने वाले परिषद के प्रस्तावों को पूरी तरह से लागू करने का आह्वान करता है।
इसके जवाब में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी जो चोल सु ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र परिषद को चेतावनी दी कि अगर वह उत्तर कोरिया की संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश करता है, तो भविष्य में इसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।



उत्तर कोरियाई मीडिया में प्रसारित बयान के मुताबिक, जो ने संयुक्त राष्ट्र के निकाय पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विश्व निकाय अमेरिका और उसके साझेदारों के प्रति इसी तरह के हथियार परीक्षण पर समान रुख नहीं अपना रहा है। बता दें कि करीब छह महीने तक शांत रहने के बाद उत्तर कोरिया ने सितंबर में फिर से नई विकसित मिसाइलों का परीक्षण शुरू किया, जो परमाणु हाथियार ले जाने में सक्षम हैं और जिनकी जद में अमेरिका के सहयोगी दक्षिण कोरिया और जापान हैं।
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से सशर्त वार्ता की पेशकश की है। कुछ विशेषज्ञों का मनना है कि यह पेशकश सियोल पर दबाव बनाने की कोशिश हो सकती है, ताकि वह अमेरिका से उत्तर कोरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कहे।

Share:

इस समुद्र में डूब सकता है दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट, जानें कितनी है गहराई

Mon Oct 4 , 2021
नई दिल्‍ली। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट (Mount Everest) के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन दुनिया की सबसे गहरी जगह (Deepest Point of Earth) के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे. जबकि यह जगह इतनी गहरी है कि यदि इसमें माउंट एवरेस्‍ट को रख दें तो वह भी डूब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved