img-fluid

कांग्रेस का आरोप: मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले से ध्यान हटाने के लिए एनसीबी ने की क्रूज पर छापेमारी

October 03, 2021

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में एक क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि एनसीबी की छापेमारी और कुछ लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर नशीले पदार्थों की जब्ती के ‘असली मुद्दे’ से ध्यान भटकाने के लिए की है। इसके साथ ही देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने मुद्रा पोर्ट (बंदरगाह) पर नशीले पदार्थों की जब्त किए जाने के मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है।

बता दें कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पिछले महीने गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा बंदरगाह पर कार्रवाई की थी और दो कंटेनरों से 2988.21 किलो हेरोइन बरामद की थी। इस बंदरगाह का संचालन अडानी समूह करता है। रविवार को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज जहाज पर छापेमारी की। एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य लोगों को नशीले पदार्थ बरामद किए जाने के बाद हिरासत में लिया।

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने इसे लेकर कहा कि एक खबर आई है कि एक बॉलीवुड अभिनेता के बेटे को हिरासत में लिया गया है। यह नशीले पदार्थ आए कहां से? एनसीबी आती है और अचानक कहने लगती है कि हमने एक क्रूज जहाज से नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि वो असली मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। असली मुद्दा मुंद्रा बंदरगाह है। उन्होंने दावा किया कि ये नशीले पदार्थ वहां (पोर्ट) से नहीं आए होते तो क्रूज पर कोई पार्टी ही नहीं होती।

Share:

India-Nepal Border: 17 महीने बाद खुली नेपाल सीमा, भारत सरकार ने रोक हटाई, इन नियमों का पालन जरूरी

Sun Oct 3 , 2021
महराजगंज। बीते 17 महीने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर्यटक वाहनों के लिए रविवार से खोल दी गई है। नेपाल ने दो दिन पहले सीमा खोल दी थी और भारत ने रविवार को खोली है। अब भारतीय नागरिक अपनी मोटरसाइकिल, कार, पर्यटक वाहन के साथ नेपाल आवागमन कर सकते हैं। हालांकि कोविड काल में साइकिल और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved