नई दिल्ली: क्रिकेटर्स जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइव को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने खेल को लेकर काफी मशहूर हैं. गेंद और बल्ले के साथ-साथ जडेजा फील्डिंग से भी मैच जिताने के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं. जडेजा के अलावा उनकी पत्नी रीवा भी काफी चर्चा में रहती हैं. लेकिन आज से कुछ ही साल पहले रीवा का एक पुलिस वाले के साथ बड़ा विवाद हो गया था.
पुलिसवाले ने मार दिया था थप्पड़
एक बार रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा के साथ एक पुलिस कांस्टेबल ने मारपीट कर दी थी. दरअसल हुआ ये कि जडेजा की पत्नी की कार एक पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गई थी. जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते बात काफी बढ़ गई और दोनों में जमकर बहस होने लगी. कुछ देर बाद उस पुलिस कांस्टेबल ने रीवा को सरेआम थप्पड़ मार दिया.
थप्पड़ मारना पड़ा भारी
दरअसल रीवा अपनी BMW कार चला रही थीं, तभी उनकी कार रोड पर एक पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गई. इसके बाद एक झगड़ा शुरू हो गया और बाद में उस पुलिसकर्मी ने रीवा को थप्पड़ मार दिया. इस विवाद के बाद उस पुलिसकर्मी पर बड़ा एक्शन लिया गया और बाद में आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया गया था. ये मामला काफी बड़ा था और इसके ऊपर काफी बड़ा विवाद भी हुआ था.
2016 में हुई थी दोनों की शादी
रीवा (Riva Solanki) ने अप्रैल 2016 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से शादी की थी. जिसके बाद 2017 में इस कपल ने एक बच्चे को जन्म दिया. ये कपल एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करता रहता है. रीवा को कई बार स्टेडियम में भी जडेजा को सपोर्ट करते हुए देखा जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved