उज्जैन। कल रात 2 बजे शहर के व्यस्त इलाके इंदौर गेट पर एक तीन मंजिला वाहन शोरूम आग की चपेट में आ गया जिसमें दो करोड़ का सामान जल गया। इंदौर गेट स्थित इस शोरूम में ऑटो पार्ट्स बिकते थे तथा शोरूम सामान से भरा हुआ था। आग इतनी भीषण थी कि रात 2 बजे लगी आग को सुबह 9 बजे तक नहीं बुझाया जा सका था तथा दमकल की 30 गाडिय़ों ने पानी भर-भरकर किसी तरह आग को अन्य मकानों में नहीं फैलने दिया। समीप ही अंग्रेजी शराब की दुकान भी है जिसमें भी आग लगती तो उसकी स्प्रीट से और अधिक नुकसान हो सकता था।
इंदौरगेट स्थित ऑटो पार्टस की चार मंजिला दुकान में देर रात 2 बजे एकाएक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आग लगते देखी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। रात से ही दमकल की गाडिय़ों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया और सुबह 9 बजे तक 30 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। जिस दुकान में आग लगी वह ऑटो पार्ट्स का चार मंजिला शोरूम है और दुकान संचालक डेंगू से ग्रस्त होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। फायर अधिकारी अजयसिंह राजपूत ने बताया कि रात 2 बजे सूचना मिली थी कि इंदौरगेट स्थित भारत स्कूटर नामक ऑटो पार्ट्स शोरूम में आग लगी है। इस सूचना के बाद दमकल की गाडिय़ाँ मौके पर रवाना की गई और रात से ही उक्त दुकान में लगी को आग को बुझाने का काम शुरू किया गया जो सुबह 9 बजे तक चलता रहा।
फायर ब्रिगेड के पास हाईड्रोलिक मशीन नहीं
रात में भारत स्कूटर नामक ऑटो पार्ट्स के जिस शोरूम में आग लगी थी, वह चार मंजिला है और चौथी मंजिल की आग बुझाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड के पास इतनी ऊँचाई तक पहुँचने के लिए हाईड्रोलिक लॉरी नहीं थी और ऐसे वाहन का प्रबंध चार घंटे बाद हो पाया। पहली मंजिल से लेकर चौथी मंजिल तक जाने के चढ़ाव भी आग में जल कर राख हो गए थे। महाकाल थाने के उपनिरीक्षक बबलू मंडलोई और धर्मेन्द्र तोमर ने बताया कि रात से ही वे लगातार घटना स्थल पर ड्यूटी कर रहे हैं और आग लगने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहाँ आ रहे थे जिन्हें वहाँ से हटाने में वे पूरी रात मशक्कत करते रहे। और सुबह बाजार खुलने के बाद लोगों की आवाजाही रोकना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि समीप ही रविवार का हाट भराने के लिए सब्जी और फल के ठेले वाले भी आकर जमा हो गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved