रविवार से शुरू हुई मुंबई-इंदौर-अमृतसर फ्लाइट की जानकारी न इंदौर के एयर इंडिया स्टाफ को थी न विमानतल प्रबंधन को, एयरपोर्ट प्रबंधन दे रहा एयर इंडिया को स्पष्टीकरण का नोटिस
दुनिया के हवाई इतिहास में संभवत: पहली घटना
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) अपनी व्यवस्थाओं के कारण मजाक बनती जा रही है। शनिवार को इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर ऐसी ही एक घटना हुई, जो संभवत: दुनिया के हवाई इतिहास की पहली घटना थी। यहां सुबह मुंबई (Mumbai) से आए एक विमान की न तो एयर इंडिया स्टाफ को जानकारी थी और न ही विमानतल प्रबंधन (Airport Management) को। विमान के आने पर इसकी जांच सहित अन्य औपचारिकताओं के लिए घर पर सो रहे एयर इंडिया (Air India) के अधिकारियों को एयरपोर्ट बुलाया गया और विमान की जांच करवाई गई। यह विमान मुंबई-इंदौर-अमृतसर (Amritsar) की नई साप्ताहिक फ्लाइट के रूप में इंदौर आया था। इस लापरवाही के मामले में विमानतल प्रबंधन एयर इंडिया को स्पष्टीकरण का नोटिस भी जारी कर रहा है।
एयर इंडिया (Air India) की रोजाना सुबह 8.25 बजे मुंबई (Mumbai) से एक फ्लाइट आती है, जो इंदौर से दिल्ली जाती है। रविवार सुबह 10 मिनट बाद ही एयर इंडिया (Air India) की एक और फ्लाइट मुंबई (Mumbai) से इंदौर पहुंची। इसकी जानकारी एयर इंडिया स्टाफ को भी नहीं थी। नियमानुसार किसी भी फ्लाइट के आने के बाद उसके जाने से पहले एक्सपर्ट इंजीनियर्स (Expert Engineers) की टीम उसकी जांच करते हुए उसे अगली फ्लाइट पर जाने का सर्टिफिकेट (Certificate) देती है। साथ ही विमान की साफ-सफाई भी की जाती है, लेकिन चूंकि इस फ्लाइट के आने की जानकारी कंपनी को थी ही नहीं, इसलिए इसकी जांच के लिए एयर इंडिया के एक्सपर्ट और स्टाफ की व्यवस्था ही नहीं थी। जो स्टाफ था वह रूटीन मुंबई (Mumbai) फ्लाइट की जांच में व्यस्त था। इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद एयर इंडिया (Air India) के अधिकारियों ने आनन-फानन अपने अधिकारियों और स्टाफ को घर से बुलाया। इनमें से कुछ तो घर पर सो रहे थे। यह फ्लाइट इंदौर आने के बाद अमृतसर (Amritsar) जाने वाली थी, इसकी जानकारी भी स्टाफ को नहीं थी। बाद में यह फ्लाइट 9.25 बजे सिर्फ 25 यात्रियों को लेकर अमृतसर रवाना हुई। आज दोपहर 2.05 बजे यह फ्लाइट अमृतसर (Amritsar) से आकर वापस मुंबई जाएगी।
एयरपोर्ट प्रबंधन एयर इंडिया से मांगेगा स्पष्टीकरण
इस फ्लाइट की जानकारी एयर इंडिया प्रबंधन ने विमानतल प्रबंधन को नहीं दी थी। बाद में अधिकारियों ने बताया कि उन्हें भी इस फ्लाइट की जानकारी नहीं थी। स्थानीय अधिकारियों ने आखिरी समय पर स्टाफ की व्यवस्था कर फ्लाइट का संचालन किया। इस पूरी अव्यवस्था को लेकर एयर इंडिया (Air India) स्टाफ को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और निर्देश दिए जाएंगे कि ऐसी घटना आगे कभी न हो।
-प्रबोध शर्मा,
प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर
एयर इंडिया मुख्यालय इंदौर ऑफिस को जानकारी देना ही भूला
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जब इस बारे में एयर स्टाफ से बातचीत की तो सामने आया कि उन्हें भी इस फ्लाइट की जानकारी नहीं थी। जब दिल्ली और मुंबई (Mumbai) मुख्यालय से इस बारे में जानकारी ली गई तो सामने आया कि एयर इंडिया (Air India) की प्लानिंग टीम इस फ्लाइट की जानकारी इंदौर ऑफिस को देना ही भूल गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved