• img-fluid

    सिंचाई के पानी को लेकर किसानों-पुलिस के बीच झड़प, पुलिस अधिकारियों को बनाया बंधक

  • October 03, 2021

    जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सिंचाई के पानी के लिए जारी प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है। शनिवार को किसानों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। हालांकि, इस दौरान किसानों और पुलिस मेंं जबरदस्त झड़प हुई और उसके बाद देर रात उन्होंने एसडीएम ऑफिस पर ताला जड़ दिया। इसके बाद डीएसपी व एक अन्य पुलिस अधिकारी को बंधक बना लिया। हालांकि, अधिकारियों की समझाइश के बाद पुलिस और जवानों को रिहा कर दिया गया है ।

    इस दौरान  एसडीएम ऑफिस के पास चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा के महापड़ाव में किसान नेताओं ने कहा कि किसान पानी लेकर ही उठेंगे। चार में से दो समूह पानी चलने से ही किसानों की फसले सही तरीके से पनप सकेंगी। पानी नहीं मिला तो उनकी फसलें बर्बाद हो जाएं। वहीं, किसानों के फैसले पर गहलोत सरकार तैयार नहीं है। 

    किसानों की नहीं सुनी जा रही थी बातें
    कई दिन से किसान खेतों में सिंचाई के लिए पानी दिए जाने की ठोस मांग करने का अनुरोध कर रहे थे। किसानों ने कई बार इस बाबत प्रशासन को घेराव और बंधक बनाने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन सरकार पर असर नहीं हो रहा था।


    शनिवार को किसानों का धर्य टूटने लगा और उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया। हालांकि, कलेक्टर और एसपी के दखल के बाद कब्जे में लिए गए अधिकारियों को रिहा किया गया।

    2004 में किसानों का हुआ था उग्र आंदोलन
    घड़साना में वर्ष 2004 में भी सिंचाई पानी के लिए उग्र आंदोलन हुआ था। उस वक्त भी किसानों ने सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया था। कई दिनों तक चले प्रदर्शन के बाद प्रशासन को पानी की व्यवस्था करना पड़ा था। एक बार फिर से किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए सरकारी अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।  

    पुलिस और किसानों के बीच धक्का मुक्की
    शुक्रवार को जिला कलेक्टर और एसपी ने भी घड़साना के किसान नेताओं से बात कर उनसे शांति बनाए रखने की अपील की थी,  लेकिन शाम होते-होते यह बेअसर हो गई। किसान नेताओं ने कलेक्टर और एसपी को किसानों की ओर से टकराव की पहल नहीं करने का विश्वास दिलाया था, लेकिन शाम को किसान पुलिसकर्मियों से उलझ गए और धक्का मुक्की की नौबत आ गई।

    Share:

    ताइवान के पास चीन ने एक दिन में भेजे 39 फाइटर जेट, तनाव चरम पर

    Sun Oct 3 , 2021
    ताइपे। चीन(China) ने ताइवान (Taiwan) के ऊपर और ज्‍यादा दबाव बढ़ाते हुए फाइटर जेट(fighter jet) भेजने का अपना रेकॉर्ड मात्र एक दिन बाद ही तोड़ दिया है। चीन ने कुल 39 फाइटर जेट ताइवान के हवाई रक्षा पहचान जोन(China sent 39 fighter jets to Taiwan’s Air Defense Identification Zone) में भेजे। इससे पहले शुक्रवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved