इस्लामाबाद। पेट्रोल-डीजल के दाम भारत में (Petrol-Diesel Price hike in India)ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में भी इस समय कीमतें आसमान छू रही हैं। इस समय पाकिस्तान (Pakistan) में पेट्रोल की कीमत 127 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि भारत में पेट्रोल 121 रू प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
बता दें गत दिवस पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर इमरान सरकार की खिंचाई की। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुटो-जरदारी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के इतिहास में पेट्रोल की कीमतों को उच्चतम स्तर तक बढ़ाकर देश के लोगों को धोखा दिया है। इस पर चिंता जताने के बजाय जनता को ऐसे अजीबो-गरीब तर्क दे रही है जो उसके गले नहीं उतर रहे हैं। इस कारण प्रधानमंत्री इमरानखान की सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved