img-fluid

भारत में भी कोयले की कमी से बंद हो सकते हैं पावर प्लांट!

October 02, 2021

नई दिल्‍ली। चीन (China) में इस समय लोग बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। यहां के पूर्वोत्तर इलाकों में तो यह संकट इतना गहरा गया है कि कई बड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियों में काम रुक (stop work in factories) गया है। लोगों से घरों में पानी गर्म करने से लेकर ज्यादा पॉवर (Power) वाले गैजेट्स (Gadgets) का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है। कई मॉल व दुकानें भी बंद हो चुकी हैं। ऐसे में लोग अब अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हो गए हैं।



मीडिया खबरों के अनुसार चीन में यह संकट मैन्युफैक्चर्स की बढ़ती डिमांड के बीच बाधित हुई कोयला सप्लाई के कारण खड़ा हो गया है। दरअसल, चीन में कुछ बंदरगाह लंबे समय से बंद थे। ऐसे में मांग के अनुरूप कोयले की सप्लाई नहीं हो पाई। यह सप्लाई अभी भी बाधित है और कोयला मंगाने के लिए बंदरगाहों पर लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में चांगचुन, झेझियांग जैसे कई इलाकों में सरकार ने बिजली काटने की घोषणा कर दी है। यहां कई मॉल, दुकानें बंद हो गई हैं और फैक्ट्रियों में काम रोकना पड़ गया है। कुछ इसी तर्ज पर भारत में भी कोयले की कमी महसूस की जा रही है। कोयले की कमी की वजह से भारत के कई पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन ठप पड़ने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है।


कंपनियों के अनुसार देश में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। जून के बाद से देश में बिजली की पीक डिमांड 200 गीगावॉट को पार कर गई है। इसके उलट कोल इंडिया लिमिटेड से कोयले का प्रोडक्शन और डिस्पैच लगातार गिर रहा है। इस वजह से देश के सभी पावर प्लांट में कोयले की कमी देखी जा रही है। देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड सरकार के निशाने पर आ गई है। केंद्र की मोदी सरकार बार-बार कोल इंडिया को चेतावनी दे रही है कि बिजली बनाने वाले संयंत्र में कोयले की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कोयले से बिजली बनाने वाले संयंत्र में कोयले की किल्लत की वजह से बिजली के उत्पादन पर असर पड़ रहा है। आशंका है कि बिजली उत्पादन ठप होने की वजह से भारत में भी चीन जैसा बिजली संकट पैदा हो सकता है।
अगर सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के आंकड़ों पर नजर डाले तो देश के 72 थर्मल पावर प्लांट में 8817 मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप पड़ चुका है। देश में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। इस वजह से पावर एक्सचेंज में 10000 मेगावाट बिजली की ट्रेडिंग 20 प्रति यूनिट के हिसाब से की जा रही है।

Share:

रक्षा मंत्रालय: भारत को खुफिया जानकारी देगा अमेरिका, दोनों देशों ने सैद्धांतिक करार को दिया अंतिम रूप

Sat Oct 2 , 2021
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका (India and America) के रक्षा उद्योग (defense industry) और संयंत्र आपस में खुफिया और अन्य क्लासीफाइड जानकारियां साझा करेंगे। दिल्ली (Delhi) में 27 सितंबर (27 September) से एक अक्तूबर तक चली मैराथन बैठक के बाद दोनों देशों ने इससे संबंधित सैद्धांतिक करार को अंतिम रूप दे दिया है। इसके तहत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved