नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन में छिड़ी क्वारंटीन की जंग के बीच सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का बयान सामने आया है। उन्होंने ब्रिटेन में प्रवेश के लिए बनाए गए नियमों को अराजक करार दिया है। दरअसल, बोरिस जॉनसन प्रशासन ने भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को मान्यता देने से इंकार कर दिया है। इससे भारतीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसमें कोविशील्ड लगवा चुके बहुत से लोग शामिल हैं।
मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में अदार पूनावाला ने कहा कि यह स्थिति बिल्कुल अराजक है। मैं सभी देशों से एक साथ एक समझौते पर आने का आह्वान करता हूं। हम सभी कम से कम उन वैक्सीन को मान्यता दे सकते हैं, जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मान्यता दी गई है।
ब्रिटेन ने मान्यता देने से किया इंकार
ब्रिटेन ने भारत को वैक्सीनेशन की मान्यता देने से इंकार कर दिया है। नए नियम के तहत ब्रिटेन की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को अनवैक्सीनेटेड माना जाएगा। भले ही वे दोनों टीके लगवा चुके हों। बता दें, कोविशील्ड ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का भारतीय संस्करण है। यह उन छह वैक्सीन में से एक है, जिन्हें भारत में मान्यता दी गई है।
भारत ने भी दिया करारा जवाब
क्वारंटीन संबंधी नए नियम लागू करने के बाद भारत ने भी ब्रिटेन को करार जवाब दिया है। भारत की ओर से भी ब्रिटिश नागरिकों के लिए 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है। यह नया नियम चार अक्तूबर से लागू होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved