नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Former Chief Minister and senior leader Kamal Nath) ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) से उनके 10 जनपथ पर मुलाकात की। उनके साथ दिल्ली कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली भी उपस्थित रहे।
सोनिया से कमलनाथ और अरविंदर सिंह लवली की मुलाकात किस संबंध में हुई इसका ब्यौरा नहीं मिल सका है।सूत्रों का मानना है कि मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को लेकर कमलनाथ ने पार्टी की मुखिया से मुलाकात कर उनको राज्य की स्थिति से अवगत कराया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को चुनाव आयोग ने एमपी के खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग कराने का फैसला किया है। भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved