दुबई। आईपीएल (IPL) के 45वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 166 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम (Punjab Kings) ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में कप्तान के.एल. राहुल और मयंक अग्रवाल का बड़ा योगदान रहा।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पंजाब को पहली सफलता जल्द ही मिल गयी जब ओपनर शुभमन गिल को सात रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अय्यर और त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। त्रिपाठी ने 26 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
अय्यर ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। वह 49 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के के सहारे 67 रन बनाकर टीम के 120 के स्कोर पर आउट हुए। पंजाब ने इसके बाद कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन को दो रन पर आउट किया जबकि टिम सीफर्ट दो रन बनाकर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों में 11 रन बनाकर कोलकाता को 165 तक पहुंचाया। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 32 रन पर तीन विकेट और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 22 रन पर दो विकेट लिए।
जवाब में पंजाब ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाकर रोमांचक जीत अपने नाम की। के.एल.राहुल ने 55 गेंदों में 67 रन बनाये, जबकि मयंक अग्रवाल ने 27 गेंदों में तेज 40 रन बनाये। इसमें 3 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। आखिर के ओवरों में युवा बल्लेबाज शाहरुख ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। केकेआर से वरुण चक्रवर्ती 2 विकेट हासिल कर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved