जबलपुर। देश की सुरक्षा संस्थानों का निगमीकरण किये जाने से अधिकारी व कर्मचारियों में रोष है। निगमीकरण के विरोध में पूर्व से अपना विरोध जताते आ रहे कर्मचारी यूनियनों ने आज शुक्रवार को काला दिवस मनाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने ओएफके व व्हीएफजे के गेट के सामने खड़े होकर काले झंडे लहराते हुए जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आज देश के तमाम सुरक्षा संस्थानों का पूर्ण रूप से निगमीकरण किया जा रहा है। इसी के विरोध में देश के तमाम आयुध निर्माणी में कार्यरत कर्मचारी सुबह निर्माणी के सभी द्वारों पर जोरदार नारेबाजी किए एवं भोजन अवकाश के समय लंच बहिष्कार करते हुए निर्माणी के मुख्य द्वार के सामने धरना दिया।
आयुध निर्माणी खमरिया में ओ एफ के लेबर यूनियन कामगार यूनियन एवं एस टी -एस सी यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रामप्रवेश अर्नब, दास गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, संतोष सिंह, हरीश चौबे, गौतम शर्मा, रोहित प्रकाश सेठ, राजेंद्र कुमार, रूपेश पाठक, प्रेम लाल सेन, लाल बहादुर राय, राकेश शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, हरिहर मीना, शशि भूषण पासवान, राजेंद्र कुमार, अजीत सोरेन सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने अपना विरोध जताया।
मछली मार रहे मछवारे की पानी में डूबकर मौत
चरगवां पुलिस ने बताया कि धरतीकछार निवासी अनिल बर्मन ने सूचना दी कि उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय आशीष बर्मन बीते दिवस सुबह मछली मारने का कहकर घर से नर्मदा घाट गया था, जो कि देरशाम तक वापस नहीं आया। जिसके बाद वह व परिजन सहित अन्य गांव के लोग उसकी तलाश में नर्मदा किनारे पहुंचे। जहां घाट के ऊपर उसके भाई आशीष के कपड़ें सूखते हुए मिले। रात्रि 11 बजे उसके भाई आशीष का शव नर्मदा नदी के पानी में उतराते हुए मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved