भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर अंडर ब्रिज के पास निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट से लोहा गिरने के कारण सतपुड़ा भवन के भृत्य की मौत के मामले में एमपी नगर पुलिस ने अज्ञात पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। मामले में साइट इंजीनियर,सुपरवाईजर और गार्ड की तैनाती न करने वाले अधिकारियों के संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के दिन साइड पर मौजूद, इंजीनियर, सुपरवाइजर समेत मजदूरों से बारी-बारी पूछताछ की जा रही है।
जांच पूरी होने के बाद ही असल जिम्मेदार की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि घटना 27 सितंबर सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे के आसपास की थी। सतपुड़ा भवन में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी राजेश कुमार पाल पिता परमानंद पाल (50) निवासी कैलाश नगर, सेमरा ड्यूटी से अपने घर जा रहे थे, तभी सुभाष नगर के पास निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट के नीचे से गुजरते समय लोहे का टुकड़ा उन पर गिर गया था। हादसे में उनकी सिर में गंभीर चोट आई थी, जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। राजेश कुमार को जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चार दिन बाद अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved